भारत ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) के महामुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला और लगातार तीसरी जीत दर्ज की. भारत ने इसके साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बादशाहत भी कायम रखा. भारत की यह लगातार 8वीं जीत है. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अबतक भारत को एक भी मैच में हरा नहीं पाया है. शनिवार को खेले गए हाई वोल्टेज मैच को भारत ने 19.3 ओवर पहले ही जीत लिया.
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
भारत ने शनिवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को एक-एक कर पवेलियन का रास्त दिखा दिया. पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में केवल 191 रन पर ढेर हो गई. उसके बाद भारत ने 30.3 में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत की ओर से गेंदबाजी में बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 और केएल राहुल ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली. कोहली और गिल 16-16 रन बनाकर आउट हुए.
Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में दर्शकों के साथ हुआ धोखा? टीवी पर नहीं देख पाए सेरेमनी
भारत-पाकिस्तान मैच में बने ये खास रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं. जिसमें सबसे खास रिकॉर्ड है कि भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार 8वें मैच में हराया. किसी एक टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है. हालांकि इस सूची में पाकिस्तान भी टॉप पर है. पाकिस्तान ने भी श्रीलंका को लगातार 8 मैच में हराया है.
वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ एकतरफा जीत का रिकॉर्ड
8-0 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
8-0 भारत बनाम पाकिस्तान*
6-0 वेस्ट इंडीज बनाम जिम्बाब्वे
6-0 न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 8 मैचों में भारत की जीत
76 रन
124 रन
180 रन
8 विकेट (126 गेंद शेष)
9 विकेट (63 गेंद शेष)
89 रन
228 रन
7 विकेट (117 गेंद शेष)
भारत-पाक विश्व कप मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच
सचिन तेंदुलकर एक्स 3 (1992, 2003, 2011)
नवजोत सिद्धू (1996)
वेंकटेश प्रसाद (1999)
विराट कोहली (2015)
रोहित शर्मा (2019)
जसप्रित बुमरा (2023)
रोहित शर्मा वनडे में 300 छक्का जड़ने वाले पहले भारतीय बने
पाकिस्तान के खिलाफ 6 छक्का जड़ने के साथ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के के आंकड़े को छू लिया. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे में सबसे अधिक छक्का जड़ने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. उन्होंने 351 छक्के जमाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर क्रिस गेल ने 331 छक्के जमाए हैं.