इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक साथ मिले और फोटो खिंचाई. इस मौके पर सभी कप्तानों ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कैप्टंस मीट से जुड़ी कई वीडिया और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा मंच पर सोते दिख रहे हैं. अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर तेंबा बावुमा का आया जवाब
सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो शेयर होने और ट्रोल किए जाने के बाद तेंबा बावुमा का जवाब भी सामने आ चुका है. दरअसल एक इंग्लिश क्रिकेट फैन पेज england’s barmy army ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था, वर्ल्ड कप 2023 कैप्टंस कॉन्फ्रेंस में तेंबा बावुमा सो गए. तेंबा बावुमा ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, मैं कैमरा ऐंगल को दोष देता हूं, मैं सो नहीं रहा था.
कैप्टंस डे में क्या बोले तेंबा बावुमा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा कि आईपीएल में खेलने का अनुभव सभी टीमों के लिए प्रासंगिक है. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह एक ऐसी चीज है जो सभी के लिए प्रासंगिक है. कई ऐसी टीम है जिनके खिलाड़ी भारत में खेलते रहे हैं और जिन्होंने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए हम यह नहीं कह सकते हैं कि इसका केवल हमें फायदा मिलेगा.
Also Read: Cricket World Cup 2023: टॉप 10 क्रिकेटर, जो चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से चूक गये
Temba Bavuma responds to suggestions he fell asleep during the #CWC23 captains' roundtable 💤 pic.twitter.com/T34OkEWHV8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 4, 2023
दक्षिण अफ्रीका के 17वें वनडे कप्तान हैं तेंबा बावुमा
तेंबा बावुमा दक्षिण अफ्रीका के 17वें वनडे कप्तान हैं. उन्हें 2021 में टीम की कमान सौंपी गई. उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 24 मैच खेल चुकी है. जिसमें 13 में जीत और 10 में हार मिली है. उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 41.66 प्रतिशत है.
विश्व कप में भाग लेने वाले सभी 10 देशों की टीम
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन , सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.
दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज. शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स.
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा.
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.
नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.