19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज

भारत नहीं इस टीम ने विश्व कप के मुकाबले में सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज की है. जी हां आपने गलत नहीं पढ़ा, बता दें कि विश्व कप 2023 के मुकाबले भारत के मेजबानी में खेले जाा रहे है हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहे हैं. आज हम बताएंगे सबसे अधिक अंतर से मैच जीतने वाले 10 टीमों के बारे में.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 11

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप में 275 रनों के अंतर से मात दी थी

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 12

भारत ने साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ 257 रनों से जीत दर्ज की थी. बता दें,SA MS Dhoni पहली बार कप्तान के रूप में भारतीय टीम की कामन संभाले थे.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 13

साउथ अफ्रीका ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया था.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 14

ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को साल 2003 के वर्ल्ड कप में 256 रनों से मात दी थी.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 15

श्रीलंका ने बरमूडा को साल 2003 के वर्ल्ड कप में 243 रनों से हराया था.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 16

साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को साल 2011 वर्ल्ड कप में 231 रनों से मात दी थी.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 17

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को साल 2007 के वर्ल्ड कप में 229 रनों हराया था.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 18

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को साल 2023 के वर्ल्ड कप में 229 रनों से मात दी.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 19

साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को साल 2007 के वर्ल्ड कप में 221 रनों से हराया था.

Undefined
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 20

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को साल 2007 के वर्ल्ड कप में 215 से मात दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें