18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकॉर्ड 50 शतक: कोहली ने बड़ी टीमों के सामने दिखाए ‘विराट’ रूप, जानिए किन देशों के खिलाफ अधिक शतक जड़े..

भारत के सलामी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विराट कोहली ने 50 वनडे शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. जानिए 50 शतकों के ऐतिहासिक पड़ाव को..

Virat Kohli World Record: क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को करारी मात दी और फाइनल में प्रवेश पाया. इस मैच में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए. दर्शकों से खचाखच भरे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आदर्श व क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक जड़कर शतकों का अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली अब वन डे मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट कोहली की इस पारी का गवाह खुद सचिन तेंदुलकर भी बने और विराट के हाथों अपने शतकों के रिकॉर्ड को टूटते देखकर सचिन बेहद खुद हुए. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने इसकी भविष्यवाणी काफी पहले कर भी दी थी कि विराट कोहली या रोहित शर्मा ही उनका रिकॉर्ड तोड़ेंगे. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के द्वारा अपने रिकॉर्ड ब्रेक होने पर खुशी जतायी. जानिए कोहली ने कब-कब और किस टीम के खिलाफ वनडे मैचों में शतक जड़े.

वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली के लिए बना खास

भारतीय टीम टॉस जीतकर वानखेड़े में बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने तेज शुरुआत टीम को दी. लेकिन रोहित शर्मा अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और अर्धशतक लगाने से चूक गए. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर आए. विराट कोहली ने धैर्य का परिचय देते हुए बेहद शानदार पारी खेली और अपने ही अंदाज में 117 रन ठोक दिए. विराट कोहली ने इस मैच में ही वर्ल्ड कप 2023 में सबसे पहले 600 रन के आंकड़े को पार किया और अब 700 से अधिक रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इस टुर्नामेंट में बन गए. उनकी पत्नी सह सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी इस मैच को देखने पहुंचीं थीं. वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ इंग्लैंड के फेमस फुटबॉलर डेविड बेकहम भी स्टेडियम आए थे.

Also Read: मोहम्मद शमी को लेकर राहुल गांधी का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल, जानिए कांग्रेस नेता ने किस मुद्दे को छेड़ा..
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने जैसे ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में शतक जड़ा. उनके नाम एक विश्व रिकॉर्ड बना. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए 50 वनडे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. बता दें कि विराट कोहली ने सबसे पहला शतक वर्ष 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था. कोहली ने इस मैच में 107 रन बनाए थे. गौरतलब है कि विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ ही अबतक सबसे अधिक 10 शतक लगाए हैं. उसके बाद 9 शतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 8 शतक अबतक लगाए हैं. यानी विराट कोहली के शतकों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बड़ी टीमों के खिलाफ ही उनका बल्ला सबसे अधिक गरजा है.

कोहली के 50 शतकों का पड़ाव..

शतक- स्कोर-बनाम-वर्ष

  • 1- 107-श्रीलंका-2009

  • 5वां शतक- 100*- बांग्लादेश- 2011

  • 10वां शतक- 108-श्रीलंका-2012

  • 15वां शतक-115- जिम्बावे- 2013

  • 20वां शतक- 127-वेस्टइंडीज-2014

  • 25वां शतक-106-ऑस्ट्रेलिया- 2016

  • 30वां शतक-110*- श्रीलंका- 2017

  • 35वां शतक- 129* – दक्षिण अफ्रीका- 2018

  • 40वां शतक- 116- ऑस्ट्रेलिया- 2019

  • 45वां शतक- 113- श्रीलंका-2023

  • 49वां शतक- 101- दक्षिण अफ्रीका- 2023

  • 50वां शतक- 117- न्यूजीलैंड- 2023

किस टीम के खिलाफ कोहली के कितने शतक.. 

  • श्रीलंका के खिलाफ – 10 शतक

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ-9 शतक

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ -8 शतक

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ- 6 शतक

  • बांग्लादेश के खिलाफ – 5 शतक

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ- 5 शतक

  • पाकिस्तान के खिलाफ – 3 शतक

  • इंग्लैंड के खिलाफ- 3 शतक

  • जिम्बावे के खिलाफ- 1 शतक

कोहली के नाम ये रिकॉर्ड भी हुए..

  • विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 217वीं बार 50 प्लस का स्कोर किया और श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज संगकारा को पीछे छोड़ा. विराट कोहली अब रिकी पोंटिंग के बराबर खड़े हैं. उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (264 बार) हैं.

  • वर्ल्ड कप के एक सत्र में आठवीं बार कोहली 50 प्लस का स्कोर किए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (7 बार) और बांग्लादेश के शाकिल अल हसन (7 बार) को पीछे छोड़ा.

  • कोहली अब एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ा है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. कोहली विश्व कप 2023 के 10 मैचों में 711 रन बना चुके हैं. फाइनल मुकाबला अभी बांकि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें