14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NED: विराट कोहली जड़ेंगे शतकों का अर्धशतक! जानिए कैसी है उनकी तैयारी

भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच खेला जाएगा. यह मैच कई मायनों में बड़ा माना जा रहा है. पहला दिवाली के अवसर पर इस मैच का आयोजन, दूसरा विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र एक कदम दूर. आइए पढ़ते है एक रिपोर्ट...

Virat Kohli 50th Century: भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच खेला जाएगा. यह मैच कई मायनों में बड़ा माना जा रहा है. पहला दिवाली के अवसर पर इस मैच का आयोजन, दूसरा विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र एक कदम दूर. बेंगलुरू के मैदान में विराट कोहली से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद है. साथ ही उम्मीद है कि किंग कोहली शतकों का अर्धशतक लगाकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. हालांकि, विराट कोहली ने भी अपनी बल्लेबाजी पर कुछ बयान दिया है जिसमें उन्होंने कुछ जरूरी बातें बताई है, आइए पढ़ते है विस्तार से…

277 पारियों में कुल 49 शतक

विराट कोहली की अगर चर्चा करें तो चेज मास्टर ने अभी तक वनडे के 277 पारियों में कुल 49 शतक जमाया है. इस मुकाम पर अभी तक एक ही भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पहुंचे है. अब आज के मुकाबले में अगर विराट कोहली ने शतक जमाया तो वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और 278 पारियों में 50 शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे.

क्या कहना है कोहली का?

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तकनीक के बजाय एक बल्लेबाज के रूप में नए स्ट्रोक लगाने की योग्यता को अधिक महत्वपूर्ण मानते हैं. 35 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर अपने शॉट की विविधता का शानदार नमूना पेश किया था. कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘एक चीज तकनीक और कौशल का अभ्यास है. एक ऐसी चीज है जहां आप तकनीक के बारे में सोचते हैं जिसका उपयोग आप मैच जीतने के लिए कर सकते हैं या यह सोचकर उसे अपनाते हैं कि अगर मैं इस तरह से खेलता हूं तो सुधार जरूर होगा. बल्लेबाजी में सुधार के लिए बहुत से लोग इस बात के बारे में नहीं जानते हैं.’’

‘मैं एक नया शॉट सीख सकता हूं’

उन्होंने कहा,‘‘सुधार तब होता है जब आप यह सोचते हैं कि मैच जीतने के लिए मैं अपने खेल में क्या नया जोड़ सकता हूं. आप ऐसा संपूर्ण बल्लेबाज बनने के लिए नहीं करते हैं. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि तकनीकी रूप से मजबूत बनने के लिए आप अभ्यास नहीं करते हैं. अभ्यास करने से मैं एक नया शॉट सीख सकता हूं, मैं टीम के लिए रन बना सकता हूं और मैच जीतने में योगदान दे सकता हूं.’’ विराट कोहली ने कहा,‘‘मैं बल्लेबाजी के सभी क्षेत्रों को कवर करके रन बना सकता हूं और यही प्रेरणा होनी चाहिए.’’

Also Read: India vs Netherlands: विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, इन स्टार खिलाड़ियों पर होगी निगाहें
भारत का अजेय रथ बरकरार

बात अगर आज के मुकाबले की करें तो भारत आज अपना अजेय रथ बरकरार रखने के लिए बेंगलुरू में नीदरलैंड के सामने उतरेगी. भारत और नीदरलैंड एकदिवसीय प्रारूप के मैचों में केवल दो बार आमने-सामने हुए हैं और ये दोनों मुकाबले विश्व कप के दौरान खेले गए थे. भारत को आज तक नीदरलैंड के सामने कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में उम्मीद है आज का मुकाबला भी बिना किसी रुकावट के हो और भारतीय बल्लेबाजों की ओर से रनों की बारिश हो और गेंदबाज विकेट की झाड़ियां झाड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें