धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज दोपहर दो बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें आज का मैच हर हाल में जीतना चाहेंगी. जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाए. दोनों टीमें अबतक अपने सारे चार मुकाबले जीत लिए हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों और तीन-तीन मैच जीतना है. वैसे में आज का मैच काफी रोमांचक हो सकता है. धर्मशाला में रन बनाना आसानी नहीं होगा. लेकिन इस मैदान पर विराट कोहली का जलवा कायम है. अगर ये कहा जाए कि कोहली यहां के किंग हैं, तो कोई गलत नहीं होगा.
धर्मशाला में विराट कोहली के बल्ले से निकला सबसे अधिक रन, जड़ चुके हैं शतक
विराट कोहली का बल्ला धर्मशाला में जमकर बोला है. इस मैदान पर कोहली ने अबतक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 212 रन बनाये हैं. कोहली का इस ग्राउंड में सर्वोच्च स्कोर 127 रन का रहा है. कोहली यहां एक बार नॉट आउट भी रहे हैं. कोहली ने इस मैदान में 22 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं.
धर्मशाला में केवल चार खिलाड़ियों ने लगाया शतक
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अबतक केवल चार बल्लेबाजों ने ही शतक लगाया है. इस सूची में विराट कोहली, इंग्लैंड के डेविड मलान, इयान रोनाल्ड बेल और वेस्टइंडीज के मार्लन नथानिएल सैमुअल्स का नाम शामिल है.
Also Read: Dharamshala Weather Report: बारिश में धुल जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का मैच? मुकाबले से पहले बड़ा अपडेट
डेविड मलान हैं धर्मशाला के टॉप स्कोरर
धर्मशाला में भले ही विराट कोहली ने सबसे अधिक 212 रन बनाए हैं, लेकिन इस मैदान में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम दर्ज है. उन्होंने यहां 10 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 107 गेंदों का सामना किया और 16 चौके व 5 छक्के भी लगाए. इस मैदान में दूसरे टॉप स्कोरर विराट कोहली रहे हैं. कोहली ने यहां 127 रनों की पारी खेली थी. सबसे राहत की बात है कि इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली है. मुकाबला 16 अक्टूबर 2016 को खेला गया था.
Also Read: IND VS NZ, HEAD TO HEAD: मैच से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड के लिए अच्छा नहीं रहा है धर्मशाला
न्यूजीलैंड के लिए धर्मशाला का ग्राउंड अच्छा नहीं रहा है. धर्मशाला में न्यूजीलैंड की टीम केवल एक मैच खेली है, जिसमें उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. जबकि चार मैचों में भारत को यहां दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार यहां 10 दिसंबर 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया था.