12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 Semi Final: बारिश से धुला मैच, तो भारत या न्यूजीलैंड किसे मिलेगा लाभ?

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. लेकिन, क्या अगर मैच के दौरान बारिश आ जाए और रुके ही ना? 15 नवंबर को अगर मैच के बारिश की वजह से धूल जाता है तो किस टीम को फायदा होगा?

World Cup 2023 Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. लेकिन, क्या अगर मैच के दौरान बारिश आ जाए और रुके ही ना? 15 नवंबर को अगर मैच के बारिश की वजह से धूल जाता है तो किस टीम को फायदा होगा? क्या भारत को अंकतालिका में टॉप पर होने की वजह से विजयी घोषित कर दिया जाएगा? नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है. आईसीसी ने इसके लिए अलग तैयारी की है. आइए जानते है क्या…

धुला मैच फिर भी जारी रहेगा रोमांच

आईसीसी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबलों के लिए अलग व्यवस्था की है. अगर मैच के दौरान बारिश होती है और मुकाबला नहीं खेला जा सकता है तो उस स्थिति में एक रिजर्व डे रखा गया है. रिजर्व डे के दिन भी अगर बरसात होती है तब जाकर भारत फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगा क्योंकि प्वाइंट टेबल में भारत के पास न्यूजीलैंड के मुकाबले अधिक अंक है. लेकिन क्या अगर फाइनल का मैच भी बारिश की वजह से नहीं हो पाता है तो किसी एक टीम को घोषित किया जाएगा?

फाइनल में अलग नियम

इसे लेकर आईसीसी ने अलग तरीका निकाला है. फाइनल के मुकाबले के लिए भी एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन अगर उस दिन भी बारिश होती है और खेल संभव नहीं हो पाता है तो कोशिश की जाएगी कि सुपर ओवर के जरिए मुकाबले का परिणाम निकाला जाए. अगर सुपर ओवर भी नहीं खेला जा सकेगा तो दोनों फाइनल खेल रही टीमों को विजाई घोषित कर दिया जाएगा.

Also Read: World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने ये 10 रिकॉर्ड किये अपने नाम, देखें लिस्ट
मैच के दौरान बारिश होने की संभावना?

पहला सेमीफाइनल : 15 नवंबर, 2023

भारत बनाम न्यूजीलैंड, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

इस दिन मुंबई में बारिश की आशंका सिर्फ 1 प्रतिशत है. यानी बारिश का खतरा ना के बराबर ही है.

दूसरा सेमीफाइनल : 16 नवंबर, 2023

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, इडेन गार्डेन्स, कोलकाता

उस दिन भी कोलकाता में बारिश की आशंका सिर्फ 2 प्रतिशत है. यह मैच भी पूरा हो सकता है.

फाइनल : 19 नवंबर, 2023

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

एक्वावेदर के मुताबिक उस दिन अहमदाबाद में बारिश की आशंका 0 प्रतिशत है.

लेकिन, अगर किसी भी मुकाबले में बारिश होती है तो खेल का मजा किरकिरा नहीं होगा बल्कि, बल्कि रिजर्व डे के दिन खेल होगा. हालांकि, क्रिकेट फैंस ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि मैच का मजा बारिश खराब करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें