![भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है Odi वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9c012103-9d16-443a-a185-21827d512ef5/04111_pti11_04_2023_000464a.jpg)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है ऑस्ट्रेलिया. जी हां, ODI वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में सबसे अधिक बार एंट्री लेने वाली टीमों में टॉप पर नाम ऑस्ट्रेलिया का आता है. 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007, 2015, 2019 और 2023 में भी सेमीफाइनल में शामिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कुल 9 बार टॉप-4 टीमों में शामिल हो चुका है.
![भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है Odi वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/d7c10df1-f717-41c4-a4ee-40416d85fa01/new_zealand_Team.jpg)
इसके बाद नाम आता है न्यूजीलैंड का. वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में जगह फाइनल होने के बाद उनकी भी गिनती टॉप में होगी. अभी तक न्यूजीलैंड आठ बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. लेकिन, जैसी परिस्थिति है, उसके अनुसार यह कहना बिल्कुल सही होगा कि यह टीम नौवीं बार भी ODI वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. अभी तक न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
![भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है Odi वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/531d10f8-e334-427f-a9e9-b4662b896768/11101_pti10_11_2023_000134b.jpg)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद बारी आती है भारतीय टीम की. जिन्होंने इस बार के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक अजेय टीम रही है. साथ ही 2023 के विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम भी भारत ही है. वर्ल्ड कप 2023 को मिलाकर भारत का सेमीफाइनल में एंट्री का रिकार्ड कुल 8 बार का हो चुका है. साल : 1983, 1987, 1996, 2003, 2011, 2015, 2019 और 2023.
![भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है Odi वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2e3acc88-5052-4dbc-aa92-2d2c5902e89b/08111_pti11_08_2023_000396a.jpg)
वहीं, गत चैंपियन इंग्लैंड भले ही इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन, वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल 6 बार सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. साल : 1975, 1979, 1983, 1987, 1992 और 2019. हालांकि, इंग्लैंड के इस बार के प्रदर्शन को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.
![भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है Odi वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/13d9d1c0-97de-4f81-9227-0521663088a4/pakistan_team.jpg)
पाकिस्तान भी अभी तक कुल छह बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. साल : 1979, 1983, 1987, 1992, 1999 और 2011. हालांकि, उसके बाद के पाकिस्तान का विश्व कप में प्रदर्शन उसके नाम से काफी छोटा रहा है.
![भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है Odi वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1e4a874d-688f-4389-aa12-e7bd981f98a0/10111_pti11_10_2023_000193b.jpg)
वहीं, इस बार विश्व कप के प्वाइंट टेबल के दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 5 बारही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. साल : 1992, 1999, 2007, 2015 और 2023.
![भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है Odi वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/9bdbfb4c-7edf-4457-af38-f80edabca1db/WI.jpg)
वेस्टइंडीज की टीम भी सेमीफाइनल में कुल चार बार पहुंची है. साल : 1975, 1979, 1983 और 1996. खास बात तो यह है कि इस बार वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है.
![भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है Odi वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/aad2ded0-82e7-4443-b2cb-0ea3c6dfe0d9/06111_pti11_06_2023_000344a.jpg)
वहीं, श्रीलंका की टीम की भी अगर बात करें तो इस टीम ने भी कुल चार बार ही यह कारनामा किया है. साल : 1996, 2003, 2007 और 2011.