23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: कई दावेदार, मगर यहां के हम सिकंदर, वर्ल्ड कप से पहले जानें टीम इंडिया का दम

भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप की शुरुआत पांच अक्तूबर से अहमदाबाद में होगी. इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस विश्व कप में घरेलू मैदान का लाभ भारत को मिलेगा. भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी घरेलू मैदान पर शानदार रहा है. 2011 में भारत ने कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.

भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप की शुरुआत पांच अक्तूबर से अहमदाबाद में होगी. इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस विश्व कप में घरेलू मैदान का लाभ भारत को मिलेगा. भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी घरेलू मैदान पर शानदार रहा है. 2011 में अपनी मेजबानी में वनडे विश्व चैंपियन भी बना था. हालांकि, गत चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व पाकिस्तान की टीमें भी खिताब की दावेदार हैं. पढ़ें भारत की विरोधी टीमों पर बिधान चंद्र मिश्र की खास रिपोर्ट..

न्यूजीलैंड

2019 वर्ल्ड कप की रनर अप न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को उसके घर में हराकर 15 साल बाद वनडे सीरीज जीती है. टीम पहला मैच 5 अक्तूबर को इंग्लैंड से अहमदाबाद में खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम का एशियाई पिच पर खेलना पसंद आता है. जीत के मामले में भारत व पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड इस बार भी दावेदारों में शामिल हैं. टीम के पास केन विलियम्सन, ड्वेन कोन्वे, टॉम लैथन जैसे टॉप क्लास बल्लेबाज हैं, तो ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर जैसे अच्छे गेंदबाज. बोल्ट ने पिछले 15 मैचों में 33 विकेट झटके हैं, तो मैट हेनरी विकेट झटकानेवालों में शीर्ष पर हैं.

टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

08 मैच : 03 जीत : 05 हार

Also Read: ICC World Cup 2023: पाकिस्तान ही नहीं इन टीमों से भी अबतक नहीं हारा भारत, देखें रोचक आंकड़े

इंग्लैंड

2019 वनडे विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड इस बार भी दावेदारों में शामिल हैं. टीम का अटैकिंग खेल जारी है और इस बार भी उसी अंदाज में नजर आयेगी. पांच अक्तूबर को वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में सामना न्यूजीलैंड से होगा. एशियन कंडीशन में इंग्लैंड ने पिछले 4 सालों में 6 मैच खेले, तीन में जीत और तीन में हार मिली है. भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों पर टीम का अनुभव कम है, लेकिन डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाजों को आइपीएल खेलने का लाभ मिलेगा. डेविड विली, मोईन अली, सैम कुर्रन गेंदबाजी से कहर बरपाने को तैयार हैं.

टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

08 मैच : 03 जीत : 04 हार

दक्षिण अफ्रीका

चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी टीम इस दाग को इस बार धोना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला सात अक्तूबर को दिल्ली में श्रीलंका से है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर विश्व कप खेलने आयी अफ्रीकी टीम मजबूत दावेदारों में एक है. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम का एशिया में रिकॉर्ड खराब रहा है, लेकिन आइपीएल में खेलने वाले क्रिकेटरों को यहां लाभ मिलेगा. टीम के पास क्विंटन डीकॉक जैसे शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, तो क्लासेन, बावुमा, डेविड मिलर अकेले मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. गेंदबाज तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी व केशव महाराज अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं.

टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

05 मैच : 02 जीत : 03 हार

ऑस्ट्रेलिया

सबसे अधिक पांच बार विश्व खिताब जीतनेवाली ऑस्ट्रेलिया इस बार भी दावेदारों में शामिल हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन खराब रहा है. छह में से पांच वनडे गंवाये हैं. भारत से पहले उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. एशियाई पीच पर टीम का रिकॉर्ड भी खराब है. पिछले चार साल में 16 में से 6 मुकाबलों में ही जीत मिली. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच भारत से ही आठ अक्तूबर को चेन्नई में होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भारतीय कंडीशन में खेलने का सबसे ज्यादा एक्सपीरिएंस है, जिसका टीम को फायदा मिलेगा. टीम के पास डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी बल्लेबाज है. भारत की पिच पर मैक्सवेल भी खतरनाक साबित होंगे. एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क व हेजलवुड जैस टॉप क्लास के गेंदबाजों को खेलना मुश्किल होगा.

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

12 मैच : 04 जीत : 08 हार

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच को लेकर 15 गुना तक बढ़ गया होटलों का किराया, जानें कहां का रेंट सबसे ज्यादा

पाकिस्तान

एशिया कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भले ही खराब रहा है, लेकिन टीम विश्व कप में चैंपियन बनने की क्षमता रखती है. पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड से छह अक्तूबर को है, लेकिन सबसे ज्यादा नजरें 14 अक्तूबर को भारत से होनेवाले मुकाबले पर है. पिछले विश्व कप के बाद पकिस्तान ने 36 वनडे मैच खेले हैं और सिर्फ 10 गंवाये हैं. इसके अलावा टीम को एशियन कंडीशन का भी फायदा मिलेगा. टीम के पास बाबर आजम जैसा कप्तान हैं, जो विश्व के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. इसके आलावा ओपनर फखर जमान और इमाम-उल-हक जैसे शीर्ष बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी भी अव्वल है. हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी को खेलना विरोधी टीमों के लिए मुश्किल होगा.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

07 मैच : 00 जीत : 07 हार

बांग्लादेश

बांग्लादेश ने एशिया कप में अफगानिस्तान और चैंपियन भारत को हराया. हालांकि टीम को बाइलेटरल सीरीज में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से हार झेलनी भी पड़ी. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का पहला मैच सात अक्तूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान से होगा. टीम को एशियन कंडीशन का फायदा मिलेगा. हालांकि भारत में पिछले 17 सालों में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है. 2006 में टीम ने भारत में आखिरी बार कोई वनडे खेला था. टीम के पास तमीम इकबाल, लिट्टन दास और मुश्फिकुर रहीम जैसे बल्लेबाज हैं, जो पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मजबूत स्पिन गेंदबाजी इकाइयों में से एक है. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज जैसे स्पिनरों के पास असाधारण कौशल है.

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

04 मैच : 03 जीत : 01 हार

श्रीलंका

एशिया कप की रनर-अप टीम श्रीलंका ने हाल ही में लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. श्रीलंकाई टीम बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन उनके अहम खिलाड़ी चोटिल हैं, जो टीम की समस्या बढ़ायेंगे. वर्ल्ड कप में श्रीलंका का पहला मैच सात अक्तूबर को दिल्ली में साउथ अफ्रीका से होगा. वनडे में पिछले चार वर्षों में श्रीलंका का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से बेहतर रहा. इस बार श्रीलंकाई टीम युवा बल्लेबाजों के दम पर 1996 में चैंपियन का इतिहास दोहराना चाहेगी.

टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

09 मैच : 04 जीत : 04 हार

Also Read: World Cup 2023: बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की टीम मजबूत, जानें Weakness और Strength

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान भले ही एशिया कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया, लेकिन विरोधी टीमों पर कभी भी भारी पड़ने की क्षमता रखता है. अफगानिस्तान पिछले दिनों श्रीलंका और बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हराया है. वर्ल्ड कप में पहला मैच सात अक्तूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश से ही होगा. टीम के पास अच्छे बल्लेबाज, तो टॉप क्लास के स्पिनर हैं. रहमत शाह पिछले 4 साल में अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर रहे, 1014 रन बनाये हैं. कप्तान शाहिदी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम के पास राशिद खान जैसे स्पिनर है,जिन्हें खेलना शीर्ष बल्लेबाजों को मुश्किल होगा.

टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

01 मैच : 00 जीत : 01 हार

नीदरलैंड

जिम्बाब्वे में खेले गये विश्व कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को हराकर क्वालिफाइ करनेवाली नीदरलैंड की टीम चौंका सकती है. पहला मैच छह अक्तूबर को पाकिस्तान से हैदराबाद में होगा. टीम के पास एशियन कंडीशन में खेलने का अनुभव नहीं है. बल्लेबाज के तौर पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स फॉर्म में दिख रहे हैं, जो चार वर्षों में नीदरलैंड के टॉप स्कोरर रहे हैं. उन्होंने 1141 रन बनाये हैं. मैक्स ओ ने भी 1013 रन बनाये हैं. लोगान वैन टीम के टॉप बॉलर रहे हैं और उन्होंने 34 विकेट चटकाये हैं.

टीम : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

विश्व कप में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

02 मैच : 00 जीत : 02 हार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें