15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए अब हर मैच फाइनल जैसा, कप्तान पैट कमिंस ने भी मानी यह बात

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए ऑस्ट्रेलिया को अब अपना हर मुकाबला फाइनल की तरह खेलना होगा. टीम दो शुरुआती मैच गंवा चुकी है. और अब उसके पास केवल सात मैच बचे हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका ने हराया.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को लगता है कि अब उनके लिए एकदिवसीय विश्व कप में प्रत्येक मैच फाइनल जैसा बन गया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम उन टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है जिनके खिलाफ हाल में उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने उसे 134 रन से हराया था. अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लीग चरण के बचे हुए सात मैच में से कम से कम छह मैच में जरूर जीत दर्ज करनी होगी. कमिंस को हालांकि लगता है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है.

पैट कमिंस ने कही यह बात

पैट कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर रविवार को कहा, ‘अगर हम विश्व कप 2019 पर गौर करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीम थी जिन्होंने हमें राउंड रोबिन दौर में हराया था. पिछले साल भी यही दो टीम थी जिनके खिलाफ हमें सबसे ज्यादा परेशानी हुई.’ उन्होंने कहा, ‘अब हमारे पास ऐसी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका है जिनके खिलाफ हम पिछले कुछ समय से नहीं खेले हैं और जिनके खिलाफ हमें काफी सफलता मिली है. इसलिए हम उन टीमों के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे.’

Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आए अमेरिकी यूट्यूबर ishowspeed हुए रोहित शर्मा के कायल

दो मैच हार चुका है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. कमिंस ने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. अब प्रत्येक खिलाड़ी अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए बेताब है. हमने पहले दो मैच गंवाए हैं. अब हमें जीतना शुरू करना होगा और जल्द से जल्द ऐसा करना होगा. अब हमारे लिए प्रत्येक मैच फाइनल जैसा बन गया है. हमें अब प्रत्येक मैच में जीत दर्ज करनी होगी.’

ट्रेविस हेड की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने बाएं हाथ में फ्रैक्चर से उबरने के बाद रविवार को नेट पर अभ्यास किया. इस बल्लेबाज के विश्वकप के लिए टीम में जल्दी शामिल होने की उम्मीद बढ़ गयी है. बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड के गुरुवार को भारत आने की संभावना है. उन्होंने बीते शुक्रवार को हाथ से सुरक्षात्मक पट्टी हटा दी थी. विश्व कप से पहले सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे की गेंद लगने के बाद उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की संभावना कम

इस बात की संभावना कम है कि वह शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के उपलब्ध होंगे. वह हालांकि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद 25 अक्टूबर को दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं. हेड ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘मैं अच्छी तरह से उबर रहा हूं. यह मेरी उम्मीद से बेहतर है. हमने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया था क्योंकि उसमें उबरने में 10 सप्ताह का समय लगता. हमें बताया गया कि ‘स्प्लिंट’ के साथ उबरने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे.’ हमारी योजना के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ मैच मेरे चोटिल होने के लगभग छह सप्ताह के बाद है. आगे अगर सबकुछ ठीक रहा तो मैंने अपने लिए वही तारीख तय की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें