18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की चोट बनी पहेली, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव पर निगाहें

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की चोट भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब है. एशिया कप के दो शुरुआती मुकाबले खेलने के बाद श्रेयस फिर चोटिल हो गये हैं और सुपर चार के सभी मुकाबलों से चूक गये हैं. करीब तीन सप्ताह बाद वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. ऐसे में चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ गयी है.

श्रेयस अय्यर की फिटनेस ने भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है. श्रेयस को एशिया कप टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह दो शुरुआती मुकाबले के बाद नहीं खेल पाए. उनकी पीठ में ऐंठन है. वहीं, केएल राहुल ने चोट के बाद शानदार वापसी की है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक भी जड़ा है. श्रेयस वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं. लेकिन उनकी फिटनेस अब भी एक पहेली बनी हुई है. टीम प्रबंधन के दिमाग में अब श्रेयस की जगह किसी और का नाम वर्ल्ड कप के लिए जरूर चल रहा होगा.

एशिया कप फाइनल में खेल सकते हैं श्रेयस

शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच और उसके बाद रविवार को होने वाले बड़े फाइनल से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर गुरुवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. थ्रोडाउन विशेषज्ञों का सामना करने से पहले अय्यर ने स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई के साथ काफी समय बिताया. कोलंबो में मौजूद पत्रकारों की रिपोर्टें मिलीजुली थीं.

Also Read: एमएस धोनी और इसरो चीफ को भी दी जाए वर्ल्ड कप की गोल्डन टिकट, सुनील गावस्कर ने की मांग

बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेल रहे श्रेयस अय्यर

कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार को लगा कि अय्यर की पीठ में कुछ जकड़न दिखाई दे रही है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए नहीं चुना जाएगा. हुआ भी ऐसा ही. बांग्लादेश के खिलाफ भी अय्यर को आराम दिया गया है. अय्यर ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेला, लेकिन पीठ की ऐंठन के कारण बाबर की टीम और श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मुकाबलों में शामिल नहीं हुए.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान श्रेयस को लगी थी चोट

कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से कुछ मिनट पहले अभ्यास सत्र के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोबारा चोट लगने के बाद अय्यर की पीठ की सर्जरी हुई थी. एशिया कप में वापसी करने से पहले उन्हें लगभग छह महीने तक खेल से दूर रखा गया. अय्यर भारत की विश्व कप योजनाओं का एक अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए उनकी कभी न खत्म होने वाली पीठ की समस्या थिंक टैंक को चिंतित रखेगी.

तिलक वर्मा को वनडे डेब्यू का मिला मौका

रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अय्यर को स्वस्थ होने के लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आजमाया. तिलक वर्मा को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. किशन अब तक वनडे में प्रभावशाली रहे हैं, वहीं सूर्यकुमार के आंकड़े इस प्रारूप में काफी निराशाजनक रहे हैं. आज यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सूर्या क्या कर पाते हैं.

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद अब इस देश के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल

चयनसमिति की बढ़ी चिंता

इस सप्ताह के दौरान बीसीसीआई चयन समिति द्वारा आगामी ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा करने की भी उम्मीद है. अगर अय्यर की फिटनेस पर संदेह है तो चयनकर्ताओं को फैसला लेना होगा क्योंकि ये तीन वनडे विश्व कप से पहले अंतिम एकादश तय करने का आखिरी मौका है. अय्यर के प्रतिस्थापन के लिए, इस बात की अधिक संभावना है कि तिलक वर्मा को प्राथमिकता दी जा सकती है.

तिलक वर्मा रेस में शामिल

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवतः तिलक बाएं हाथ के खिलाड़ी होने के नाते इस दौड़ में शामिल होंगे. एशिया कप के दौरान मौका मिलने पर तिलक नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना टी-20 डेब्यू वेस्टइंडीज में किया था, साथ ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू का भी मौका मिल गया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तिलक किस प्रकार से बल्लेबाजी करते हैं. वह नेट्स पर नियमित रूप से गेंदबाजी भी कर रहे हैं. ऐसे में वह टीम के लिए ऑलराउंडर की भी भूमिका निभा सकते हैं.

गेंदबाजी कोच ने कही यह बात

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने पहले ही कहा था कि सूर्यकुमार और तिलक दोनों खेलने के लिए तैयार हैं. हम अंडर-19 स्तर से ही उस पर काम कर रहे हैं. अगर उसे (मैच के दौरान) एक या दो ओवर फेंकने का भी मौका मिलता है तो हमें खुशी होगी. वह एक विकल्प है, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ. अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो उसे खिलाने के लिए वह तैयार हैं, यहां तक ​​कि सूर्या भी मैच के लिए तैयार हैं.

Also Read: जय शाह ने महान सचिन तेंदुलकर को दिया आईसीसी 2023 वर्ल्ड कप का ‘गोल्डन टिकट’

2023 World Cup India Squad

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें