13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: जो सचिन, कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ी नही कर पाए, वो नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने कर डाला

नीदरलैंड के घातक ऑलराउंडर बेस डी लीडे ने मैच के दौरान इतिहास रच दिया. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल करके एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया. एक मैच में अर्धशतक और चार विकेट लेने वाले ये सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

विश्व कप का आगाज पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले से हुआ.न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को नौ विकेट से जीत लिया. जिसके बाद दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नीदरलैंड के साथ छह अक्टूबर को हुआ. इस मुकाबले को बाबर आजम की  पाकिस्तानी टीम ने 81 रन से जीत लिया. इस मुकाबले में नीदरलैंड के घातक ऑलराउंडर  बेस डी लीडे ने मैच के दौरान इतिहास रच दिया. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल करके एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया. बता दें कि बेस डी लीडे के पिता टीम डी लीडे ने विश्व कप 2003 में भारतीय टीम के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर खलबली मचा दी थी. पिता के बाद अब बेटे ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कर के दिखाया है और इसके साथ ही बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली.

विश्व कप 2023 में बेस डी लीडे ने रचा इतिहास

कई खिलाड़ी बहुत कम उम्र से अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं, पर जो रिकॉर्ड बेस डी लीडे ने बनाया है, वो किसी भी टीम के खिलाड़ी नहीं कर पाए हैं. बेस डी लीडे ने के मैच में गेंदबाजी में 4 विकेट के अलावा बल्लेबाजी में अर्धशतक भी जड़ा है. ऐसा करने वाले ये सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. इनकी शानदार पारी के बावजूद भी टीम ये मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीत पाई. बेस डी लीडे 23 साल के हैं उन्होंने 2018 में नेपाल के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था.

पिता और पुत्र एक जैसे खिलाड़ी

नीदरलैंड्स के गेंदबाज बेस डी लीडे ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी, खास बात यह है कि उनके पिता टीम डी लीडे ने साल 2003 के विश्व कप में भारत के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया था. साल 2003 के विश्व कप में खेलते हुए बेस डी लीडे के पिता टीम डी लीडे ने भारतीय टीम के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर खलबली मचा दी थी. इस दौरान टीम डी लीडे ने 9.5 ओवरों की गेंदबाज़ी की थी और 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान टीम डी लीडे बेहद किफायती भी साबित हुए थे क्योंकि भारत की टीम के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने महज़ 3.68 की इकॉनमी के साथ रन खर्च किए थे. नीदरलैंड्स के खिलाफ भले ही भारतीय टीम ने उस मुकाबले को 68 रनों से जीत लिया हो, लेकिन टीम डी लीडे को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विश्व कप में नीदरलैंड की तरफ से अब तक का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें