26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup : महेंद्र सिंह धौनी कप्तान नहीं फिल्म डायरेक्टर हैं, जानिए रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों कहा…

हर्षा भोगले ने महेंद्र सिंह धौनी के बारे में बात करते हुए कहा कि वे व्हाइट बाॅल के बेहतरीन कप्तान थे. फिर वे रेड बाॅल के कप्तान बने. वे एक ऐसे कप्तान थे जो अपने रिसोर्स के साथ बेहतरीन तरीके से खेलना जानते थे. वे जानते थे कि अगर 10 विकेट नहीं गिरा सकते हैं, तो कैसे 50 ओवर तक मैच को लेकर जा सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से एक दिन पहले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी टीम इंडिया के कप्तान नहीं बल्कि एक फिल्म डायरेक्टर थे. रविचंद्रन अश्विन ने अपने यू-ट्‌यूब चैनल kutti stories with ash में कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ 2011 विश्वकप की यादों को ताजा करते हुए उक्त बातें कही. रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि धौनी उस फिल्म डायरेक्टर की तरह हैं जो कैरेक्टर के हिसाब से अपने कलाकारों को चुनता है, उसी तरह महेंद्र सिंह धौनी मैच के दौरान करते थे, वे मैच की परिस्थिति के अनुसार अपने खिलाड़ियों का प्रयोग करते थे.

बाॅल रूकते ही शुरू हो जाता था धौनी का गेम

हर्षा भोगले ने महेंद्र सिंह धौनी के बारे में बात करते हुए कहा कि वे व्हाइट बाॅल के बेहतरीन कप्तान थे. फिर वे रेड बाॅल के कप्तान बने. वे एक ऐसे कप्तान थे जो अपने रिसोर्स के साथ बेहतरीन तरीके से खेलना जानते थे. वे यह जानते थे कि अगर वे 10 विकेट नहीं गिरा सकते हैं, तो वे कैसे 50 ओवर तक मैच को लेकर जा सकते हैं. उनकी ये खासियत थी कि जैसे ही गेंद रूकती थी,धौनी का मैच शुरू हो जाता था. एक गेंद के बाद जब दूसरी गेंद फेंकी जाती थी उसके बीच के वक्त में धौनी का मैच चलता था. कौन सी गेंद फेंकी जानी है, फील्डिंग कैसे सेट होना है सबकुछ वे तय करते थे.

धौनी को खुद पर था भरोसा

अश्विन ने बातचीत के दौरान बताया कि मैं हमेशा धौनी से पूछता था कि अपनी बैंटिंग को कैसे सुधारूं क्योंकि उनके बाद मैं दूसर व्यक्ति था जो ग्राउंड पर आता था. वे हमेशा यही कहते थे कि मैं अपने अंदर यह विश्वास रखता हूं कि मैं किसी भी बाॅल को कभी भी ग्राउंड के बाहर कर सकता हूं. इसपर हर्षा ने कहा कि यह एक बड़ी बात है लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि आपमें यह भरोसा हो और आप उस भरोसे का समय पर इस्तेमाल भी कर पाएं. यह तमाम चीजें धौनी के अंदर थी. अश्विन ने कहा कि वे ओडीआई सीरीज के दौरान हमेशा नेट पर नजर आते थे, इसलिए कि उन्हें मैच को समझना होता था और वे हर चीजों को बारीकी से समझते थे.

कुट्टी स्टोरीज विद ऐश का पांचवां एपिसोड

कुट्टी स्टोरीज विद ऐश का आज पांचवां एपिसोड जारी हुआ है. इस एपिसोड में अश्विन और हर्षा भोगले ने 2011 विश्वकप की चर्चा की. अश्विन का यह शो इन दिनों में चर्चा में है, जिसमें विश्वकप से जुड़ी कई रोचक कहानियों की चर्चा हो रही है. कुट्टी स्टोरीज के पांचवें एपिसोड में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बारे में खूब चर्चा हुई. इस एपिसोड को ‘ The Pinnacle’ नाम दिया गया है, जिसका अर्थ होता है शिखर.

Also Read: World Cup : जब युवराज सिंह ने मैकग्रा और ब्रेटली की कर दी थी धुनाई ,अश्विन और हर्षा ने ऐसे किया याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें