17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: विश्व कप में जब-जब भारतीय टीम ने पहला मैच जीता, सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची

ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने विश्व कप की शुरुआत की. भारत जब जब अपना पहला मैच जीता है , तब तब टीम सेमीफाइनल तक का सफर की है. भारत दो बार विजेता और एक बार अपविजेता भी रहा है.

विश्व कप डेस्क. रविवार को विश्व कप के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर विजयी आगाज किया. भारत को और कुल आठ मैच खेलने हैं. विश्व कप खिताब तक का सफर बहुत लंबा है, लेकिन आंकड़ों की बात करें, तो भारत जब-जब अपना पहला मैच जीता है, अधिकतर बार सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचा है. भारतीय टीम दो बार विजेता और एक बार उपविजेता भी रही है. सिर्फ 1987 विश्व कप अपवाद है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया से रोमांचक मैच में एक रन से हारने के बाद भी हमलोग सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे थे.

13 में से सात में मिली है जीत

1975 में जब विश्व कप की शुरुआत हुई थी, तो भारत को अपने पहले मैच में इंग्लैंड से 202 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारत विश्व कप में अपने 13 ओपनिंग मैचों में से सात में जीता है, तो छह में हारा है. 370 रन चार विकेट पर रहा है भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर विश्व कप के उसके शुरुआती मैच में, 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये इस मुकाबले में सेहवाग ने 175 और विराट कोहली ने 100 रन की पारी खेली थी.

अब तक के विश्व कप के अपने ओपनिंग मैच में भारत का प्रदर्शन

  • इंग्लैंड भारत 202 रन से हारा लॉर्ड्स 7 जून 1975 ग्रुप स्टेज में बाहर

  • वेस्टइंडीज भारत नौ विकेट से हारा बर्मिंघम 9 जून 1979 ग्रुप स्टेज में बाहर

  • वेस्टइंडीज भारत 34 रन से जीता मैनचेस्टर 9 जून 1983 विजेता

  • ऑस्ट्रेलिया भारत एक रन से हारा चेन्नई 9 अक्तूबर 1987 सेमीफाइनल में पहुंचा

  • इंग्लैंड भारत नौ रन से हारा पर्थ 22 फरवरी 1992 ग्रुप स्टेज में बाहर

  • केन्या भारत सात विकेट से जीता कटक 18 फरवरी 1996 सेमीफाइनल में पहुंचा

  • दक्षिण अफ्रीका भारत चार विकेट से हारा होवे (ब्राइटन) 15 मई 1999 सुपर सिक्स में बाहर

  • नीदरलैंड भारत 68 रन से जीता पार्ल 12 फरवरी 2003 उपविजेता

  • बांग्लादेश भारत पांच विकेट से हारा पोर्ट ऑफ स्पेन 17 मार्च 2007 पहले दौर में बाहर

  • बांग्लादेश भारत 87 रन से जीता मीरपुर 19 फरवरी 2011 विजेता

  • पाकिस्तान भारत 76 रन से जीता एडिलेड 15 फरवरी 2015 सेमीफाइनल में पहुंचा

  • दक्षिण अफ्रीका भारत छह विकेट से जीता साउथम्प्टन 5 जून 2019 सेमीफाइनल में पहुंचा

  • ऑस्ट्रेलिया भारत छह विकेट से जीता चेन्नई 08 अक्तूबर, 2023 मैच जारी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें