11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SL vs WI 1st ODI Cricket Updates: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दिया 290 रन का लक्ष्‍य

SL vs WI 1st ODI LIVE Updates: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कोलंबो में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. आज सुबह श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर […]

SL vs WI 1st ODI LIVE Updates: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कोलंबो में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. आज सुबह श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 289 रन बनाये हैं.

वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट Ambris के रूप में खोया. Perera ने तीन रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन पहुंचाया. मेहमान टीम का दूसरा विकेट Darren Bravo के रूप में गिरा. वे 39 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट प्रदीप ने उखाड़ा. उन्होंने 41 रन के निजी स्कोर पर Roston Chase को बोल्ड कर दिया. चौथा विकेट Pooran का गिरा. Udana की गेंद पर Karunaratne ने उनका कैच पकड़ा.

पांचवां विकेट Pollard के रुप में मेजबान टीम ने लिया. Udana की गेंद पर Sandakan ने कैच पकड़ा. Pollard अपनी टीम में 9 रन ही जोड़ सके. छठा विकेट Shai Hope का गिरा. उन्होंने 115 रन की महत्पूर्ण पारी खेली जबकि Holder रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. यह वेस्टइंडीज का सातवां विकेट रहा.

आपको बता दें कि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में निराशानजक नजर आया था, लेकिन दोनों ही टीमों ने जोरदार वापसी की. वेस्टइंडीज ने जहां नए कप्तान किरोन पोलार्ड की कप्तानी में बेहतर करके दिखाया, दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम ने हाल में सुधार दिखाया है. यह सीरीज बेहद शानदार हो सकती है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन यहां श्रीलंका को घरेलू हालातों का फायदा होगा. इस सीरीज पर फैंस की नजरें टिकीं हैं.

टीमें इस प्रकार हैं

West Indies : Shai Hope(w), Sunil Ambris, Darren Bravo, Roston Chase, Nicholas Pooran, Kieron Pollard(c), Jason Holder, Fabian Allen, Keemo Paul, Alzarri Joseph, Sheldon Cottrell, Rovman Powell, Romario Shepherd, Hayden Walsh, Brandon King

Sri Lanka: Dimuth Karunaratne(c), Avishka Fernando, Kusal Perera(w), Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dhananjaya de Silva, Thisara Perera, Isuru Udana, Wanindu Hasaranga, Nuwan Pradeep, Lakshan Sandakan, Shehan Jayasuriya, Niroshan Dickwella, Dasun Shanaka, Lahiru Kumara

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें