29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC WTC Final 2021 : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है टेस्ट कैरियर

ICC World Test Championship Final 2021, Hanuma Vihari, KL Rahul, ICC WTC Final 2021 भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच इंग्लैंड के द रोज बाउल, साउथम्पटन में खेला जाएगा. चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच इंग्लैंड के द रोज बाउल, साउथम्पटन में खेला जाएगा. चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है.

भारतीय टीम में ऐसे भी खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है. दरअसल ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इसके बाद उनका टेस्ट कैरियर खत्म हो जाएगा. आइये वैसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जानें.

Undefined
Icc wtc final 2021 : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है टेस्ट कैरियर 6

हनुमा विहारी – हनुमा विहारी टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ मैचों से खराब रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर-जनवरी 2021 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विहारी ने 5 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया. उनका उच्चतम स्कोर 23 रन था. विहारी ने पांच पारियों में 16,8,21,4 और 23 रन बनाये. न्यूजीलैंड के खिलाफ विहारी ने एक अर्धशतक जमाया, लेकिन उसके बाद उनका खराब फॉर्म शुरू हो गया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 55, 7,15 और 9 रन बनाये. विहारी के प्रदर्शन को देखते हुए आशंका व्यक्त की जा रही है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उनके लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है.

Undefined
Icc wtc final 2021 : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है टेस्ट कैरियर 7

केएल राहुल – केएल राहुल के टेस्ट कैरियर पर भी खतरा मंडराने लगा है. राहुल टेस्ट में लगातार असफल साबित हो रहे हैं. हालांकि वनडे और टी20 में राहुल अच्छे फॉर्म में हैं और कई बड़े स्कोर भी बनाये हैं. राहुल ने आखिरी बार अगस्त 2019 में टेस्ट खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 44,38,13 और 6 रन बनाये. जबकि 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में 2,44,2,0 और 9 रन बनाये थे.

Undefined
Icc wtc final 2021 : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है टेस्ट कैरियर 8

शार्दुल ठाकुर – शार्दुल ठाकुर ने दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 पारियों में 7 विकेट लिये हैं और 73 रन बनाये हैं. टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन वनडे और टी20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

Undefined
Icc wtc final 2021 : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है टेस्ट कैरियर 9

रिद्धिमान साहा – रिद्धिमान साहा टीम इंडिया में विकेट कीपर बल्लेबाजी की भूमिका में शामिल किये जाते रहे हैं, लेकिन कुछ मैचों में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन कर उनके लिए खतरा बढ़ा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शाहा को खेलने का मौका दिया गया था, लेकिन उसमें उन्होंने दोनों पारियों में केवल 13 रन बनाये. पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 4 रन. जबकि पंत कुछ दिनों से खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं.

Undefined
Icc wtc final 2021 : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है टेस्ट कैरियर 10

उमेश यादव – उमेश यादव का टेस्ट में प्रदर्शन पिछले कुछ सीरीज में ठीक नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट लिये, जबकि दो अन्य मैचों में केवल 1 विकेट चटकाये.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें