indian premier league 2021 : आईपीएल 2021 के दूसरे फेज को लेकर यूएई में टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. मैदान पर क्रिकेटर चौकों और छक्कों की बरसात करते नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज और विराट कोहली (virat kohli) के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (ab de villiers) ने आईपीएल शुरू होने से पहले अपना इरादा साफ कर दिया है.
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी दो टीमें तैयार कर आपस में एक प्रैक्टिस मैच रखा. जिसमें एबी डिविलियर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिक्कल 11 के खिलाफ तूफानी शतक जमाया.
डिविलियर्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान केवल 46 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 104 रन ठोक डाले.
हर्षल पटेल 11 की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डिविलियर्स ने मैदान पर हवाई फायरिंग की और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि शतकीय पारी के बावजूद डिविलियर्स अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.
देवदत्त पडिक्कल 11 ने हर्षल पटेल 11 को 7 विकेट से हराया. डिविलियर्स की तूफानी पारी के दम पर हर्षल पटेल 11 ने 4 विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन केएस भरत के 47 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बनाये 95 रन के दम पर पडिक्कल 11 ने 3 विकेट खोकर 213 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
डिविलियर्स और भरत के अलावा अभ्यास मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 66 और पडिक्कल ने 36 रन बनाये. आईपीएल शुरू होने से पहले अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कोरेंटिन में समय गुजार रहे विराट कोहली जरूर खुश हो रहे होंगे.