15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्तान ने दर्ज की अबतक की सबसे बड़ी जीत, स्कॉटलैंड के खिलाफ बना डाले कई रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान इससे पहले इतने बड़े अंतर से मुकाबला नहीं जीता था. इससे पहले 2013 में शारजाह की धरती में ही अफगानिस्तान ने केन्या को 106 रन से हराया था. जबकि आयरलैंड को 2019 में 84 रनों से हराया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान इससे पहले इतने बड़े अंतर से मुकाबला नहीं जीता था. इससे पहले 2013 में शारजाह की धरती में ही अफगानिस्तान ने केन्या को 106 रन से हराया था. जबकि आयरलैंड को 2019 में 84 रनों से हराया था.

Also Read: AFG vs SCO T20 WC: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से रौंदा, ग्रुप 2 में पाकिस्तान को पछाड़कर टॉप पर

टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी सबसे बड़ी जीत

स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. आईपीएल में सबसे बड़े अंतर से श्रीलंका ने केन्या को हराया था. 2007 में श्रीलंका ने 172 रनों से केन्या को हराया था. उसके बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका के नाम है. अफ्रीका ने 2009 में स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया था. अब अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया. 2012 में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 116 रन से हराया था.

स्कॉटलैंड ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया है. वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली स्कॉटलैंड पांचवीं टीम बन गयी है. हालांकि इस सूची में निदरलैंड का नाम सबसे ऊपर है. निदरलैंड 2014 में श्रीलंका के खिलाफ केवल 39 रन पर ढेर हो गयी थी. जबकि निदरलैंड ही 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 44 रन पर ऑल आउट हो गयी.

सबसे लो स्कोर बनाने में वेस्टइंडीज की टीम तीसरे स्थान पर है. 2021 वर्ल्ड कप में ही इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम केवल 55 रन पर ऑल आउट हो गयी. न्यूजीलैंड की टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60 रन पर ढेर हो गयी थी और अब स्कॉटलैंड की टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गयी.

अफगानिस्तान ने टी20 में एलबीडब्ल्यू का भी बनाया रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ एलबीडब्ल्यू का भी रिकॉर्ड बना डाला. स्कॉटलैंड के पांच बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. टी20 क्रिकेट में एक पारी में यह दूसरी बार है जब कोई भी टीम एक पारी में पांच बार एलबीडब्ल्यू आउट किया हो. हालांकि मौजूदा वर्ल्ड कप में ही निदरलैंड और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में ऐसा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें