अफगानिस्तान इन दिनों बड़ी परेशानी से गुजर रहा है. देश पर तालिबान (Taliban) ने कब्जा कर लिया है. लेकिन सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं को हो रही है.
| फोटो - ट्वीटर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की सदस्य रोया शमीम (Roya Samim) अपनी दो बहनों के साथ देश छोड़कर कनाडा चली गई हैं.
| फोटो - ट्वीटर
पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की ओर से 25 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था.
| फोटो - ट्वीटर
रोया शमीम ने बताया कि सभी महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी (ICC) से मदद मांगी, लेकिन उनकी ओर से कुछ नहीं किया गया.
| फोटो - ट्वीटर
रोया शमीम ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों ने आईसीसी को मेल किया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. वे हमें जवाब क्यों नहीं देते.
| फोटो - ट्वीटर
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान छोड़ना मेरे लिए दुखद दिनों में से एक है. मेरा सबकुछ छूट गया. नौकरी, क्रिकेट, टीम की साथी खिलाड़ी.
| फोटो - ट्वीटर
अफानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का बाद वहां अफरा-तफरी मची हुई है. आम नागरिक समेत स्टार खिलाड़ी तक सभी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है.
| फोटो - ट्वीटर