18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने बताया फ्यूचर प्लान, इन दो क्षेत्रों में करना चाहते हैं काम

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नये अध्यक्ष बन गये हैं. उन्होंने सौरव गांगुली की जगह ली. अध्यक्ष बनने के बाद बिन्नी ने फ्यूचर प्लान बताया है. उन्होंने उन दो क्षेत्रों के नाम बताये हैं, जिनपर वह काम करना चाहते हैं. बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का अहम हिस्सा थे.

बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्य रूप से खिलाड़ियों की चोटों की रोकथाम पर ध्यान देना चाहते हैं. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नये अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की जगह ले रहे हैं. बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे हैं. बीसीसीआई की 91वीं वार्षिक आम बैठक मुंबई में आयोजित की गयी. बिन्नी शीर्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे.

इस दो चीजों पर काम करेंगे बिन्नी

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एएनआई को बताया कि बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में, मैं मुख्य रूप से दो चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. पहला खिलाड़ियों के चोटों की रोकथाम है. जसप्रीत बुमराह विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गये, जिससे पूरी योजना प्रभावित हुई. दूसरा, मैं देश में क्रिकेट पिचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. बता दें कि जय शाह बीसीसीआई सचिव के रूप में काम करते रहेंगे. आशीष शेलार को बीसीसीआई कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव बने.

Also Read: BCCI President: रोजर बिन्नी बनें बीसीसीआई के नये अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह संभालेंगे पद
वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे बिन्नी

बिन्नी ने 27 टेस्ट मैचों और 72 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 47 विकेट हासिल किये जबकि वनडे में भी 77 विकेट लिये. 1983 के विश्व कप में 18 विकेट के साथ भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के नाते भारत की पहली विश्व कप जीत में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.

महिला आईपीएल को मिली हरी झंडी

इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महिला आईपीएल को हरी झंडी दे दी है. विंडो/शेड्यूल के संबंध में घोषणा बाद में की जायेगी. इसके अतिरिक्त, 2023-2027 के लिए सीनियर मेन्स फ्यूचर टूर प्रोग्राम और 2022-2025 के लिए सीनियर वूमेन फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स को भी मंगलवार को एजीएम द्वारा अनुमोदित किया गया.

Also Read: Women’s IPL 2023: पहले संस्करण में पांच टीमें लेंगी हिस्सा, जानें कब से शुरू होगा महिला आईपीएल
आईसीसी अध्यक्ष पद चुनाव पर नहीं हुई चर्चा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अध्यक्ष पद पर नामांकन, हालांकि एजीएम के दौरान बातचीत का विषय नहीं थी. मेलबर्न में होने वाली बोर्ड बैठक में आईसीसी के नये अध्यक्ष का चयन किया जायेगा. आईसीसी अध्यक्ष के नामांकन की समय सीमा 20 अक्टूबर है, जिसमें यह संदेह है कि बीसीसीआई पद के लिए अपना उम्मीदवार प्रस्तुत करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें