भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में तीन दिनों में समाप्त हुआ पहला टेस्ट भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए एक विशेष अवसर था. वह भारत के लिए 100 टेस्ट में आउट होने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गये और टेस्ट के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन भी पार कर गये. भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हरा दिया है.
विराट कोहली 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं.सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए अब बेंगलुरु रवाना होगी. हालांकि भारत ने मोहाली टेस्ट में केवल एक पारी में बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने मैदान पर अपनी हरकतों से दर्शकों का अच्छा खासा मनोरंजन किया. वर्तमान में क्रिकेटरों के बीच सबसे लोकप्रिय अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा है.
Also Read: India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा ने टेस्ट में भारत की सफलता का श्रेय विराट कोहली को दिया
फिल्म के डायलॉग्स से लेकर इसके गानों तक फिल्म का हर पहलू फैंस के बीच काफी हिट रहा है. रविवार (7 मार्च) को, भारतीय दिग्गज विराट कोहली की ओर से इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के एक एक्शन का नकल किया गया. विराट कोहली के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया द्वारा क्लीन बोल्ड होने से पहले कोहली पहली पारी में 45 रन बनाने में सफल रहे थे.
jhukenge nahi 🔥 #Pushparaj @imVkohli @PushpaMovie @alluarjun #Pushpa pic.twitter.com/X96h4owFqj
— Gàñï BuññY Fäñ (@GaniRoxx20) March 6, 2022
33 वर्षीय को अपने विशेष मैच में फिर से बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि घरेलू टीम ने मेहमानों को एक पारी और 222 रनों से हरा दिया. उन्होंने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से उन्होंने 50 से अधिक की औसत से 8,007 रन बनाए हैं. कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच के अंत में अपने परिवार, टीम के साथियों, कोचों और बीसीसीआई को एक हार्दिक संदेश में धन्यवाद दिया.
Also Read: बचपन के हीरो राहुल द्रविड़ से 100वां टेस्ट कैप पाकर भावुक हुए विराट कोहली, आरसीबी ने शेयर की तस्वीर
मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ से 100 टेस्ट कैप लेते हुए कोहली ने कहा कि अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अपने बचपन के हीरो से यह कैप लेना बहुत की गौरान्वित करने वाला है. बता दें कि मैच के दौराना विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा ने भी पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया था. रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए और बल्ले से नाबाद 175 रन बनाए.