12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: रोमांचक हुआ आखिरी टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया जीत से 249 रन दूर, इंग्लैंड को 10 विकेट की दरकार

England Vs Australia: केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य मिला है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 135 रन बना लिए हैं. डेविड वार्नर 58 रन और उस्मान ख्वाजा 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Eng vs Aus 5th Test, Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन रविवार को बिना किसी नुकसान 135 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर (नाबाद 58) और उस्मान ख्वाजा (नाबाद 69) की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी दिन 249 रन बनाने होंगे. जबकि मेजबान इंग्लैंड को जीतने के लिए 10 विकेट की दरकार है.

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 395 रन

ऑस्ट्रेलिया को ओवल टेस्ट जीतने के लिए 384 रन का लक्ष्य मिला है. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी रविवार को 395 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जो रूट ने 106 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 103 गेंदों पर 78 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. इसके अलावा ओपनर जैक क्राउली ने 76 गेंदों पर 73 रनों का योगदान दिया. वहीं अपना अंतिम मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड 8 रन पर नाबाद रहे. एक दिन पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि यह टेस्ट उनके करियर का अंतिम टेस्ट होगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी के अलावा मिचेल स्टार्क ने 4-4 विकेट झटके. जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया को जीत से 249 रन दूर

बहरहाल, बारिश के कारण चौथे दिन जल्द हुए स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं. डेविड वार्नर 99 गेंदों पर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि उस्मान ख्वाजा 130 गेंदों पर 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया जीत से 249 रन दूर है और उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं. बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से बढ़त पर है. चौथे मैच ड्रॉ रहने से ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही एशेज ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. बारिश की वजह से सीरीज का चौथा मैच भी ड्रॉ रहा था और अब पांचवां मैच भी ड्रॉ हो सकता है. ऐसा होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम करेगी.

वॉर्नर और ख्वाजा के बीच शतकीय साझेदारी

इंग्लैंड ने लंच के बाद मार्क वुड को गेंदबाजी सौपीं. वॉर्नर ने एक रन के साथ पहले विकेट पर सौ रन की साझेदारी पूरी की और उसके बाद ख्वाजा ने एक रन लेकर शृंखला में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. जनवरी में अपने रिटायर होने के संकेत दे चुके वॉर्नर ने इंग्लैंड में अपनी अंतिम पारी में 90 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अगले ओवर में उस्मान ने चौका जड़कर इस सीरीज में 480 रन बना चुके इंग्लैंड के जैक क्राउले को पीछे छोड़ दिया. लंच के समय ऑस्ट्रेलिया ने बिना क्षति के 75 रन बनाए थे. उसके बाद भी बारिश आ गई. मौसम विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना है.

अंतिम पारी में नाबाद रहे ब्रॉड

इससे पहले इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 389 से आगे खेलना शुरू किया. सभी निगाह स्टुअर्ट ब्रॉड पर थी जिन्होंने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर यह घोषणा कर दी थी कि यह मैच उनके कॅरिअर का अंतिम मैच होगा. जब वह क्रीज पर उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का जड़ा जो उनके कॅरिअर का अंतिम शॉट रहा. पांच गेंद बाद टॉड मर्फी ने जेम्स एंडरसन को पगबाधा आउट कर दिया. ब्रॉड अविजित रहकर लौटे.

Also Read: World Cup 2023 का काउंटडाउन शुरू, इस दिन शुरू होगी टिकटों की बिक्री, जानें घर बैठे कहां खरीदें ऑनलाइन टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें