16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ENG vs AUS Ashes Test: मेजबान इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के शुरू होने से दो दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन तेज गेंदबाज होंगे, जबकि मार्क वुड जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

England Playing XI For 1st Ashes Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस प्लेइंग इलेवन मार्क वुड की रफ्तार पर स्टुअर्ट ब्रॉड के अनुभव को तरजीह दी है. जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन चोटों से उबरकर टीम में लौटे हैं, जिससे सिर्फ एक और तेज गेंदबाज की जगह बाकी थी. ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 162 टेस्ट में 582 विकेट ले चुके हैं. मोईन अली स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे जो संन्यास का फैसला बदलकर वापसी कर चुके हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैरी ब्रूक एशेज में पदार्पण करेंगे.

इग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को दी जगह

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से एजबेस्टन में एशेज सीरीज खेली जाएगी. पांच मैचों की एशेज सीरीज शुक्रवार को बर्मिंघम में शुरू होगी और इसके अगले मुकाबले लॉर्ड्स, लीड्स, मैनचेस्टर और द ओवल में खेले जाएंगे. इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट मैच में बेन डकेट और जैक क्राउली ओपनिंग करेंगे. इसके बाद पिछले दिनों दोहरा शतक बनाने वाले ओली पोप होंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी जो रूट और हैरी ब्रूक्स के उपर होगी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऑलराउंडर के तौर पर होंगे. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी रखा गया है.


तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी इंग्लैंड टीम

रिटायरमेंट से वापस लौटे मोईन अली भी मैदान पर नजर आएंगे. इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में भारत के खिलाफ खेला था. दरअसल, मोईन अली को जैक लीच की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज होंगे. जिसमें जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा तीसरे तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक्स, मोईन अली, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रोबिन्सन

Also Read: Ashes 2023 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज की जंग, जानें पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें