18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट, जानें प्लेइंग-11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी

England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच को 2 विकेट से जीता था.

Ashes 2023, Lord’s Test Match: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2023 का आगाज काफी धमाकेदार रहा. एजबेस्टन में खेले गये पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 2 विकेट मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. वहीं अब दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून से ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलने वाला है.

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को मिली थी हार

पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने पहले ही दिन अपनी पहली पारी को 393/8 के स्कोर पर घोषित करते हुए सभी को चौंका दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला दो विकेट से जीता था. दिग्गजों के अनुसार इंग्लैंड की एजबेस्टन टेस्ट में हार की यह एक बड़ी वजह रही. ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने बल्ले से दोनों पारियों में शानदार खेल दिखाया. वहीं कप्तान पैट कमिंस से ऑलराउंड प्रदर्शन किया. वहीं अब बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी.

पिच रिपोर्ट

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी के लिए काफी बेहतर साबित होती है. यहां पर शुरुआती 2 पारियों में औसत स्कोर 300 के आसपास का देखने को मिला है. इस पिच पर मौसम का भी असर देखने को मिलता है. इसी कारण इंग्लैंड के 2 अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का इस मैदान पर अब तक कमाल देखने को मिला है.

वेदर रिपोर्ट

इंग्लैंड में इस समय इंग्लिश समर होने की वजह मुकाबले के दौरान बारिश का खलल पड़ने की पूरी संभावना है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले, तीसरे और चौथे दिन के खेल के दौरान बारिश होने की संभावना है. वहीं तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास देखने को मिल सकता है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 357 बार आमने सामने आ चुकी हैं. इसमें इंग्लैंड की टीम ने 110 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 151 मैचों को अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 37 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड को सिर्फ 7 में जबकि ऑस्ट्रेलिया को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है.

कब और कहां देखें लाइव?

एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार, 28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरु होगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर की जाएगी, जहां आप इसे मोबाइल के जरिए लाइव देख पाएंगे. इसके लिए आपको एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड : जैक क्राउली, बेन ड्यूकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन ल्योन, स्कॉट बोलैंड, मिचल स्टार्क

Also Read: सरफराज खान ने किया था अपमानजनक व्यवहार? वायरल आक्रामक जश्न पर हुआ बड़ा खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें