यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज होने जा रहा है. वहीं, 28 अगस्त को इस टूर्नामेंट का महामुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. सोमवार को बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान भी कर दिया है. इसी के साथ भारत को एक बड़ा झटका भी लगा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल दोनों ही चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 14 मुकाबलों में भारतीय टीम 8 मैच जीतने में कामयाब रही है, तो वहीं पाकिस्तान 5 मैच जीत चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI कैसी होगी.
मजबूत टॉप ऑर्डर
एशिया कप में भारत का नेतृतव कप्तान रोहित शर्मा करेंगे. टीम के टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे. काफी लंबे समय के बाद कोहली और राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. हालांकि, विराट कोहली अभी अपनी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह एशिया कप में अब भी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं.
Also Read: ASIA CUP 2022: भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से तीन बार भिड़ेंगे, यहां जानें पूरा समीकरण
मिडिल ऑर्डर
एशिया कप के लिए भारत का मिडिल ऑर्डर भी बेहद मजबूत दिख रहा है. टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे. वहीं, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से धमाल कर रहे हैं. इनके आलावा टीम के मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक भी होंगे.
दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. हालांकि, हार्दिक लगातार तेज गति से गेंदबाजी कर रहे हैं. वे अपने स्पेल में तेज गेंदबाजी करते हुए पूरे चार ओवर फेंक रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह टीम के तेज गेंदबाज होंगे. वहीं, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल स्पिन से भारत की जीत में मदद करेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.