एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से होने वाला है. इस टूर्नामेंट के शुरुआत के पहले डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, श्रीलंकाई टीम के स्टार बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. थिरमाने ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी. एशिया कप से पहले श्रीलंका के इस स्टार बल्लेबाज का रिटायरमेंट लेना टीम के लिए बड़ा झटका है. थिरिमाने श्रीलंका के बड़े मैच विनर माने जाते थे. एक समय उन्हें श्रीलंकाई टीम में कुमार संगाकारा का उत्तराधिकारी भी माना जाता था. हालांकि वह उनकी जगह नहीं ले पाए.
थिरिमाने ने किया संन्यास का ऐलान
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके लहिरू थिरिमाने ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया. थिरिमाने ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. पिछले 13 सालों में मिली खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया. मेरी इस यात्रा के दौरान शुभमकामनाएं के लिए धन्यवाद. अब अगले पड़ाव पर मुलाकात होगी. थिरिमाने के संन्यास की घोषणा के बाद श्रीलंकाई फैंस काफी निराश नजर आएं. हालांकि उन्होंने भारी मन से इस स्टार क्रिकेटर की अगली पारी के लिए शुभकानाएं दी.
कुमार संगाकारा का माना जाता था उत्तराधिकारी
लहिरू थिरिमाने को श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा का उत्तराधिकारी माना जाता था. हालांकि वह संगाकारा के उत्तराधिकारी नहीं बन सकें. इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार शुरुआत के बाद थिरिमाने इसे लगातार कायम नहीं रख सकें टैलेंट होने के बाद भी उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. थिरिमाने ने आखिरी बार साल 2022 में इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.
लंबे समय से चल रहे थे टीम से बाहर
लहिरू थिरिमाने लंबे वक्त से श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे थे. थिरिमाने ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत के खिलाफ साल 2022 में चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था. वनडे में वह और भी लंबे समय से बाहर चल रहे थे. थिरिमाने ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 में खेला था. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो थिरिमाने ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2016 में खेला था.
थिरिमाने का इंटरनेशनल करियर
13 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में लहिरू थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 2088 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. थिरिमाने का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 155 रन रहा है. श्रीलंका के लिए थिरिमाने ने 127 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 3194 रन बनाए हैं. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 139 का रहा है. इसके अलावा थिरिमाने श्रीलंका के लिए 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुके हैं. इस दौरान उन्हंने 291 रन बनाए हैं. थिरिमाने ने फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 23 शतक लगाने के साथ 8799 रन बनाए हैं. वे लिस्ट ए के 233 मैचों में 6007 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं.
पिछली बार श्रीलंका बनी थी चैंपियन
आपको बता दें कि एशिया कप का पिछला संस्करण श्रीलंका के नाम रहा था. श्रीलंका ने पिछले संस्करण में फाइनल में मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं भारत की प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया पिछले साल एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में इस साल भारतीय टीम एशिया कप में मजबूत कमबैक कर खिताब अपने नाम करने उतरेगी. आपको बता दें कि एशिया कप से पहले फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है. यहां टीम इंडिया को कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में टक्कर होनी है. वहीं पाकिस्तान टीम को एशिया कप से पहले श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को देखते हुए भी एशिया कप काफी महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया है.
एशिया कप का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)
2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)
3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)
4 सितंबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)
5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)
सुपर 4
6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)
9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)
12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
15 सितंबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
17 सितंबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)
Also Read: IPL 2024 में होगी इस स्टार पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की एंट्री! जानिए कैसे होगा संभव