टीम इंडिया एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. टीम का ऐलान हो चुका है और कई खिलाड़ी चोट से उबरकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. इनमें दो बड़े नाम केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के हैं. टीम की घोषणा के वक्त हालांकि चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा था कि राहुल को एक और ताजा चोट लगी है और वह शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में राहुल का पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलना संदिग्ध है. हालांकि अगरकर ने कहा था कि राहुल की यह चोट पुरानी चोट से अलग है और इसका उससे कोई लेना-देना नहीं है.
केएल राहुल फिट हुए तो किशन होंगे बाहर
अजित अगरकर के बयान में बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि केएल राहुल अब तक फिट नहीं हुए हैं और उनको एशिया कप के लिए टीम में शामिल कर एक बड़ा जुआ खेला गया है. कई जानकारों का यह भी मानना है कि इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए राहुल को परखने के लिए यह फैसला किया गया है. राहुल को विकेटकीपर के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है. ऐसे में अगर केएल राहुल फिट होकर एशिया कप के मुकाबले खेलने के लिए तैयार होते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का पत्ता कट सकता है. क्योंकि लोकेश बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने को तैयार दिख रहे हैं.
Also Read: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप से पहले किया ‘युद्ध’ का ऐलान, कहा – मुझे अब भी मुठभेड़ पसंद है
ओपनर के तौर पर शुभमन-रोहित के दावे मजबूत
इधर, भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नेट पर लगातार पसीना बहा रहे हैं. श्रेयस अय्यर भी फिट होकर वापस आ गये हैं और नेट्स पर एक्सपर्ट गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. अय्यर एक एक वीडियो हाल ही में बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने चोट के दिनों को याद किया. वीडियो में उन्हें प्रैक्टिस करते भी देखा जा सकता है. बात सलामी जोड़ी की करें तो पिछली कुछ पारियों में रोहित और शुभमन की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी है. इसको देखते हुए एशिया कप में दोनों के शुरुआत करने की उम्मीद ज्यादा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो नौ बार वनडे क्रिकेट में भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए रोहित और शुभमन ने 76.11 की औसत से 685 रन बनाये हैं. छह बार 50 रन से अधिक की साझेदारी की है. दोनों ने इस साल की शुरुआत में गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ 143 और इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 212 रन की साझेदारी की थी.
तीसरे नंबर पर विराट कोहली परफेक्ट
विराट कोहली को लेकर शायद ही कोई संदेह होगा कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करेंगे. मौजूदा समय में तीसरे नंबर के लिए टीम इंडिया में विराट से बेहतर शायद ही कोई विकल्प हो. इसलिए एशिया कप में विराट के क्रम में बदलाव की उम्मीद कम है. लगभग तय है कि कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. आंकड़ों को देखें तो कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10,777 रन बनाए हैं. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है. द्रविड़ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए द्रविड़ ने 4000 रन बनाए हैं.
Also Read: Asia Cup 2023 Live Streaming: कब और कहां फ्री में देख सकेंगे एशिया कप के मुकाबले, जानें पूरी डिटेल
मध्यक्रम में अय्यर, जडेजा व हार्दिक के दावे मजबूत
युवराज सिंह के जाने के बाद भारतीय टीम को सबसे अधिक परेशानी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर होती रही है. कई बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है, लेकिन वह नतीजें नहीं मिले, जिसकी जरूरत है. लेकिन श्रेयस इस क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रेयस ने 2019 से 2023 तक श्रेयस ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 47.35 की औसत से 804 रन बनाये हैं. मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा, केएल लोकेश और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. कुल मिलाकर एशिया कप टीम में भारत के पास बल्लेबाजी में काफी विकल्प हैं.
प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं दो स्पिनर
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो भारत ने ज्यादातर स्पिनरों पर भरोसा किया है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को टीम में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए तेज गेंदबाजी के लिए रखा गया है. हालांकि भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का जोखिम नहीं लेगा. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा. ऐसे में बीच के ओवरों में स्पिनर्स की जरूरत पड़ेगी. टीम प्रबंधन रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग इलेवन में रखेगा. तब दो स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. जरूरत पर अक्षर शानदार बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.