Imran Nazir Controversial Statement on Indian Team: एशिया कप 2023 को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है. एक ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी मेजबानी के लिए अभी तक अपना जोर लगा रही है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं अब इस मामले और टीम इंडिया को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने विवादित बयान दिया है. इमरान ने कहा कि भारत को एशिया कप में पाकिस्तान से हारने का डर है इसलिए वह हमारे मुल्क में नहीं आना चाहते हैं’.
पूर्व पाकिस्तानी ओपनर इमरान नजीर ने टीम इंडिया और एशिया कप में दौरे को लेकर सवाल उठाया है. नजीर ने इसे लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘टीम इंडिया का यहां नहीं आना इसके पीछे कोई सुरक्षा कारण नहीं है. आप खुद देखिए कितनी टीमें पाकिस्तान का दौरा अभी तक कर चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीम पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है. सच्चाई यह है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए नहीं आएगी. क्योंकि उन्हें हारने का डर है. सुरक्षा तो बस एक बहाना है. अगर भारत में डर नहीं है तो आओ और क्रिकेट खेलो’.
इमरान ने यह सारी बात नादिर अली पॉडकास्ट में कही. इमरान ने आगे कहा कि ‘लोग भारत और पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं. क्योंकि इसमें एक अलर स्तर का रोमांच होता है. इस मैच की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. वहीं बतौर क्रिकेटर हमें भी यह लगता है कि क्रिकेट को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मैच होना चाहिए’.
Also Read: ‘मुझे जहर दिया गया, Shahid Afridi ने 40-50 लाख रुपये देकर’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान एशिया कप 2023 को अपने ही देश में आयोजित करा सकता है, जिसमें भारत के सभी मुकाबले किसी दूसरे देश में आयोजित किए जा सकते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और पीसीबी अब इस सहमति पर पहुंचे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पाकिस्तान के बाहर किसी दूसरे देश में खेला जाएगा. हालांकि, किस देश में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले खेलेगी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन रिपोर्ट में मुताबिक यूएई, ओमान, श्रीलंका या फिर इंग्लैंड जैसे देशों के नाम सामने आए हैं.