23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: कब-कहां देखें एशिया कप के मुकाबले, यहां जानिए शेड्यूल, वेन्यू, स्क्वॉड समेत सभी जानकारी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकबला 17 सितंबर को होगा.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस साल एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. ये एशिया कप का 16वां एडिशन होगा. इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि फाइनल समेत बाकी के 9 मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा और टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

पिछली साल श्रीलंका बनी थी चैंपियन

गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और ये इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक है. पहला एशिया कप का खिताब भारत ने सुनील गावस्कर के नेतृत्व में जीता था. तब से अब तक एशिया कप के 15 एडिशन का आयोजन हो चुका है. एशिया कप का आखिरी टूर्नामेंट 2022 में खेला गया था, जिसका आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था. हालांकि एशिया कप 2023 का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होगा. 2022 एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता था.

2018 के बाद से पहली बार वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप

एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. आखिरी बार एशिया कप का वनडे फॉर्मेट में आयोजन 2018 में हुआ था, जब भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता था.

एशिया कप की सबसे सफल टीम कौन सी है?

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है, जिसने अब तक सर्वाधिक 7 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है.

एशिया कप के विजेताओं की लिस्ट

1984- भारत

1986- श्रीलंका

1988- भारत

1990- भारत

1995- भारत

1997- श्रीलंका

2000- पाकिस्तान

2004- श्रीलंका

2008- श्रीलंका

2010- भारत

2012- पाकिस्तान

2014- श्रीलंका

2016- भारत

2018- भारत

2022- श्रीलंका

एशिया कप 2023 की पूरी डिटेल्स

कब शुरू होगा एशिया कप 2023?

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और ये 17 सितंबर तक चलेगा.

एशिया कप 2023 में कितने मैच खेले जाएंगे?

एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 30 अगस्त को और फाइनल 17 सितंबर को होगा.

एशिया कप 2023 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?

एशिया कप 2023 में 6 टीमें-भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तन हिस्सा लेंगी. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-ए और बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया है.

क्या है एशिया कप 2023 का फॉर्मेट?

एशिया कप 2023 की 6 टीमों-भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को तीन-तीन टीमों के दो ग्रुपों में बांटा गया है. सिंगर राउंड-रॉबिन फॉर्मट के आधार पर एक ग्रुप में मौजूद सभी टीमें एकदूसरे से एक बार भिड़ेंगी. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी, जहां चारों टीमें एकदूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी. सुपर-फोर स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी.

कहां खेला जाएगा एशिया कप 2023?

एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे.

एशिया कप 2023 दो देशों में क्यों खेले जा रहे हैं?

पाकिस्तान एशिया कप 2023 का आधिकारिक मेजबान होगा, लेकिन ये पहली बार होगा जब एशिया कप का आयोजन दो अलग देशों में होगा. टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. ये फैसला राजनीतिक तनाव के बीच भारत के पाकिस्तान में खेलने से इंकार के बीच आया है.

किन मैदानों में खेले जाएंगे एशिया कप 2023 के मैच?

एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान के मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में और श्रीलंका के पल्लेकेले स्थित पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

कितनी बार होगी एशिया कप 2023 में भारत-पाक की भिड़ंत?

2 सितंबर को ग्रुप-ए के मैच में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा. अगर ग्रुप स्टेज में कोई उलटफेर नहीं हुआ तो दोनों टीमें फिर से सुपर-फोर चरण में भिड़ेंगी. अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें सुपर-फोर में भी टॉप-दो रहीं, तो फाइनल में भी इन दोनों की भिड़ंत होगी.

कितने बजे से शुरू होंगे एशिया कप 2023 के मैच?

एशिया कप 2023 के पाकिस्तान में होने वाले सभी मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होंगे. वहीं श्रीलंका में होने वाले मैच स्थानीय समयानुसार और भारतीय समयानुसार दोपहर 1 और दोपहर 2 बजे से होंगे.

कहां देख सकेंगे एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग?

एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर देखी जा सकेगी. डिज्नी + हॉटस्टार ने जून में घोषणा की थी कि मोबाइल ऐप पर यूजर्स एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के मैच फ्री में देख सकेंगे.

कहां देख सकेंगे एशिया कप 2023 का लाइव ब्रॉडकास्ट?

एशिया कप 2023 के मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Star Sport) पर देखा जा सकेगा.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते हैं?

एशिया कप के जो मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, उन मैचों की टिकट शनिवार यानि आज (12 अगस्त) से उपलब्ध हों जाएंगे. ऑनलाइन टिकटों की कई कैटेगरी हैं, जैसे वीआईपी, प्रीमियर और नॉर्मल टिकट. शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया कि शनिवार से एशिया कप मैचों के टिकट उपलब्ध हो जाएंगे. क्रिकेट फैंस pcb.bookme.pk पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान में तकरीबन 15 साल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस कारण टिकटों की कीमत साधारण रखी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस स्टेडियम आ सकें. बता दें कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप मैच के टिकट की कीमत न्यूनतम 1500 से अधिकतम 10000 रुपये रखी गई है.

एशिया कप 2023 की सभी 6 टीमें

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक अप)

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

श्रीलंका: (अभी टीम घोषित नहीं)

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख मेहदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, नईम शेख.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन, तंजीम हसन साकिब.

अफगानिस्तान: (अभी टीम घोषित नहीं)

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीश जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा , अर्जुन सऊद, श्याम ढकाल.

Also Read: Asia Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा का कमजोर और मजबूत पक्ष, जानें वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें