13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 का शेड्यूल कब होगा जारी, भारत-पाकिस्तान के बीच कहां होगा महामुकाबला, जानिए सब कुछ

एशिया कप के शेड्यूल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इस टूर्नामेंट का शेड्यूल आज जारी कर दिया जाएगा. आपको बतादें कि इस बार एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा.

एशिया कप के शेड्यूल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इस टूर्नामेंट का शेड्यूल आज जारी हो जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस को आज इसकी तारीख और यह कहां खेला जाएगा इसकी जानाकारी मिल जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाइब्रिड मॉडल पर सहमति के बाद एशिया कप के शेड्यूल जारी करने पर बात बनी है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एशिया कप की शुरुआत कब हो सकती और भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला कहां खेला जा सकता है.

आज एशिया कप के शेड्यूल होगा जारी

एशिया कप के शेड्यूल जारी करने के पहले डरबन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुखिया जका अशरफ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात में एशिया कप को लेकर लंबी बातचीत हुई. दोनों के बीच काफी चिंतन के बाद पीसीबी और बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल पर एशिया कप खेलने को लेकर सहमत हुए हैं. दोनों के बीच बैठक के बाद यह बात सामने आई थी कि एशिया कप के नौ मुकाबले श्रीलंका में जबकि चार मैच पाकिस्तान में खेल जाएंगे. यह मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे इसकी घोषणा आज कर दी जाएगी.

कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला श्रीलंका के दांबुला में खेला जा सकता है. दरअसल, लंबे समय से पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप को लेकर विवाद चल रहा था. दरअसल, एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है ऐसे में पाकिस्तान अपने घर के अलावा इस टूर्नामेंट के मैच कहीं और नहीं कराना चाहता था. हालांकि भारत ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर एशिया कप में भाग नहीं लेगी. भारत के इस ऐलान के बाद से एशिया कप 2023 को लेकर विवाद शुरू हो गया था. हालांकि अब बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि दोनों देशों के बीच मुकाबला श्रीलंका में होगा.

कब से कब तक होगा एशिया कप का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक किया जाएगा. इसकी शुरुआती मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि बाद के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.

कहां खेला जाएगा एशिया कप

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है पर इसके सभी मुकाबले में पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे. पीसीबी और बीसीसीआई के बीच मुलाकात के बाद हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी है ऐसे में एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों जगहों पर खेले जाएंगे. वहीं भारतीय टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका में होंगे.

एशिया कप में कितनी टीमें लेंगी भाग

एशिया कप 2023 में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल भाग लेंगे.

एशिया कप में कुल कितने मुकाबले खेले जाएंगे

एशिया कप 2023 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें सभी टीमें अपनी-अपनी ग्रुप की अन्य टीमों के खिलाफ मुकाबला करेंगी. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं टॉप दो टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे एशिया कप के मुकाबले

एशिया कप 2023 के मुकाबले फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर की जाएगी.

श्रीलंका रही थी पिछले बार की चैंपियन

आपको बता दें कि एशिया कप का पिछला संस्करण श्रीलंका के नाम रहा था. श्रीलंका ने पिछले संस्करण में फाइनल में मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं भारत की प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया पिछले साल एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में इस साल भारतीय टीम एशिया कप में मजबूत कमबैक कर खिताब अपने नाम करने उतरेगी. आपको बता दें कि एशिया कप से पहले फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है. यहां टीम इंडिया को कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में टक्कर होनी है. वहीं पाकिस्तान टीम को एशिया कप से पहले श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को देखते हुए भी एशिया कप काफी महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया है.

Also Read: IND vs WI: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, बनी जोड़ी नंबर- 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें