22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने टेके घुटने! इस देश में होंगे भारत के सभी मैच

IND vs PAK: एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया कप के लिए पीसीबी का हाइब्रिड मॉडल स्वीकार कर सकती है. जिसके बाद यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा.

Asia Cup 2023 Hybrid Model: एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से छिड़ा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है. एशिया कप की मेजबानी को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका दो देशों की मेजबानी में खेला जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को मंजूरी दे सकती है. एसीसी मंगलवार 13 जून को इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.

श्रीलंका में होंगे भारत के सभी मैच

बीसीसीआई के सचिव जय शाह एशिया कप के लिए पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को भी जल्द स्वीकार सकते हैं. न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में भारत के अलावा टूर्नामेंट के सारे मैच खेले जाएंगे. जबकि भारत बनाम पाकिस्तान सहित टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में होंगे. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी श्रीलंका में होगा. इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात को लेकर भी खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी और उन्हें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने में भी कोई परेशानी नहीं है.

ओमान क्रिकेट के चीफ ने निकाला समाधान

एसीसी के मेंबर और ओमान क्रिकेट के चीफ पंकज खिमजी ने मेजाबीन के मुद्दे को सॉल्व किया है. उन्होंने बताया कि भारत के अलावा बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे, जिसमें पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच शामिल हैं, ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. जबकि इंडिया बनाम पाकिस्तान और भारत के बाकी मैच श्रीलंका के गाले या पल्लेकेल में खेला जाएगा.

एसीसी के एक सदस्य ने गोपनियता की शर्त पर पीटीआई से बताया, ‘ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खिमजी, सम्मानित एसीसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों में से एक, को समाधान खोजने के लिए सौंपा गया था क्योंकि ज्यादातर देश हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते थे. लेकिन फिलहाल चार गैर-भारत मैच – पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच और सुपर फोर के अन्य सभी मैच पल्लेकले या गाले में खेले जाएंगे.’

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

एशिया कप का आयोजन सितंबर में होने की उम्मीद है. बता दें कि छह देशों के एशिया कप के लिए भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है. विश्व कप से ठीक पहले यह 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं. 13 दिनों के इस टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 13 मैच होंगे. 2022 की तरह दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार में पहुंचेंगी. सुपर चार की शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो उनके बीच कम से कम तीन मुकाबले संभावित हैं.

Also Read: WTC Final खेलते हुए विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पछाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें