Team India For Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी एशिया कप का आगाज इसी महीने से होना है. इस बार एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. टीम इंडिया 2 सितंबर को एशिया कप का अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. एशिया कप में भाग लेने वाली सभी छह टीमों को अपने-अपने स्क्वॉड 15 अगस्त तक घोषित कर देने हैं. इससे पहले आइए जानते हैं एशिया कप 2023 में भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
केएल राहुल की टीम में हो सकती है वापसी
भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं शुभमन गिल और विराट कोहली स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होंगे. श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते एशिया कप के लिए शायद समय पर फिट नहीं हो पाएंगे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव की भी टीम में एंट्री हो सकती है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल अब फिट हो चुके हैं और उन्होंने नेट्स में विकेटकीपिंग शुरू कर दी है. राहुल के फिट होने के चलते संजू सैमसन को निराशा हाथ लग सकती है.
अक्षर पटेल को भी मिल सकता है मौका
वहीं स्टार उप कप्तान की हार्दिक पंड्या भूमिका एशिया कप में काफी अहम होने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय फैन्स को इस स्टार खिलाड़ी से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी. रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. अक्षर गेंद के साथ ही कई मौकों पर बल्ले से भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी विभाग को करेंगे लीड
एशिया कप के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के आने से यह विभाग काफी मजबूत हो जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में उमरान मलिक और मोहम्मद शमी में से किसी एक को जगह मिल सकती है. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर अन्य तेज गेंदबाज होंगे. स्पिन विभाग की बात करें तो 15 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव के साथ-साथ युजवेंद्र चहल का भी चुना जाना तय है. वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तीसरे स्पिनर होंगे.
2023 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक.
Also Read: MS Dhoni को टीम इंडिया में कैसे मिली थी जगह? BCCI के पूर्व सिलेक्टर ने किया बड़ा खुलासाआपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसका पूरा शेड्यूल भी पिछले महीने घोषित कर दिया गया था. एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो और मुकाबले हो सकते हैं.
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)
2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)
3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)
4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)
5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)
सुपर 4
6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)
9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)
12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)
भारतीय टीम 7 बार जीत चुकी है खिताब
एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.
Also Read: भारत के खिलाफ दम घुटता था लेकिन अब हम उसे कभी भी हरा सकते हैं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दी चेतावनी