16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: पाकिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत के साथ आज एशिया कप का आगाज, जानें कब और कहां देखें मैच

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 2009 मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के बाद सफर काफी मुश्किल रहा है. इसके बाद पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार गंवाने के अलावा 2011 में विश्व कप में अपनी संयुक्त मेजबानी भी गंवा दी थी.

पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को नेपाल के खिलाफ करेगी जिससे करीब 15 साल के बाद देश में कई टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होगी.

2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 2009 मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के बाद सफर काफी मुश्किल रहा है. इसके बाद पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार गंवाने के अलावा 2011 में विश्व कप में अपनी संयुक्त मेजबानी भी गंवा दी थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और सदस्य देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते थे जिससे करीब आठ साल तक देश की टीम शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकी. इसलिये एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहमियत रखते हैं जिसे 2025 चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी भी दी गयी है.

नेपाल की टीम पहली बार खेल रही एशिया कप

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे शृंखला में क्लीन स्वीप के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची पाकिस्तान को मुल्तान की गर्मी में नेपाल के खिलाफ आराम से जीत हासिल करनी चाहिए. नेपाल की टीम पहला एशिया कप खेल रही है.

Also Read: Watch: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नई जर्सी में नजर आएगी पाकिस्तान की टीम, वीडियो

नेपाल के इन दो खिलाड़ियों को टी20 लीग खेलने का है अनुभव

नेपाल के दो खिलाड़ी लेग स्पिनर संदीप लामिचाने और आल राउंडर दिपेंद्र सिंह ऐरी को ही टी20 लीग में खेलने का अनुभव है. लामिचाने यहां पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं, उन्हें छोड़कर अन्य को यहां की परिस्थितियों का अंदाजा नहीं है.

2018 में नेपाल की टीम को मिला वनडे मैच का दर्जा

नेपाल को 2018 में वनडे दर्जा मिला और वह 50 ओवर के प्रारूप की रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज है जिससे संकेत मिलता है कि वह 2027 विश्व कप में शामिल होने के अपने सपने को हासिल करने के कितने करीब पहुंच गया है.

पाकिस्तान घरेलू मैदान पर खेलेगा दो मैच

नेपाल की टीम एक हफ्ते पहले पाकिस्तान पहुंची और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह एशिया कप खिताब उठाने की प्रबल दावेदार में शुमार टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है. पाकिस्तान की टीम केवल दो मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी, बाकी के मैच श्रीलंका में होंगे जिसमें भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है. यहां काफी गर्मी और उसम होगी तथा दोनों टीमें अपने स्पिनरों पर काफी निर्भर रहेंगी.

पाकिस्तान और नेपाल के बीच कहां खेला जाएगा मैच

पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मुल्तान में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 3 से खेला जाएगा. जबकि टॉस 2:30 बजे होगा.

पाकिस्तान-नेपाल मुकाबले का लाइव प्रसारण यहां देखें

पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप के मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल 1 पर हिंदी और इंग्लिश में लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की संभावित टीम: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

नेपाल की संभावित एकादश टीम: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें