23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup : भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश को करारा झटका, मुश्फिकुर रहीम को बीसीबी ने दी छुट्टी

बांग्लादेश के सीनियर बैटर मुश्फिकुर रहीम भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले एशिया कप ‘सुपर फोर’ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खबर सुनकर बांग्लादेश टीम के सीनियर बैटर मुश्फिकुर रहीम एशिया कप टूर्नामेंट के मैचों को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गए थे.

कोलंबो : श्रीलंका में हो रहे एशिया कप के सुपर फोर मैच में शुक्रवार को भारत के साथ होने वाले मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को करारा झटका लगा है. बांग्लादेश टीम के सीनियर बैटर मुश्फिकुर रहीम 15 सितंबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडिमय में दोपहर तीन बजे से खेले जाने वाले सुपर फोर के छठे मैच और भारत के साथ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. इसका कारण यह है कि बांग्लादेश टीम के बैटर मुश्फिकुर रहीम अभी हाल ही में एक बच्चे के पिता बने हैं और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) का लाभ देते हुए उनकी छुट्टियां बढ़ा दी हैं. बीसीबी की ओर से मुश्फिकुर रहीम की पैटरनिटी लीव बढ़ाए जाने के बाद बांग्लादेश की टीम पशोपेश की स्थिति में फंसी दिखाई दे रही है और शुक्रवार को उसे भारत के साथ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

बच्चे के जन्म के बाद परिवार के साथ वक्त गुजारेंगे मुश्फिकुर रहीम

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश के सीनियर बैटर मुश्फिकुर रहीम भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले एशिया कप ‘सुपर फोर’ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके बच्चे के जन्म के बाद परिवार के साथ रहने के लिए उनकी छुट्टी बढ़ा दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशनल चेयरमैन मोहम्मद जलाल युनूस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुश्फिकुर रहीम ने हमें सूचित कर दिया है कि उनकी पत्नी अब भी उबर रही हैं और वह इस समय उनके और अपने बच्चों के साथ रहना चाहते हैं. हम उनकी हालत अच्छी तरह समझते हैं. इसलिए हमने फैसला किया है कि उन्हें मैच के लिए छुट्टी दे दी जाए.

भारत के साथ बांग्लादेश के मुकाबले के दिन ढाका में रहेंगे सीनियर बैटर

एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खबर सुनकर बांग्लादेश टीम के सीनियर बैटर मुश्फिकुर रहीम एशिया कप टूर्नामेंट के मैचों को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गए थे. हालांकि, उम्मीद यह की जा रही थी कि अपने बच्चे से मिलने के बाद सीनियर बैटर मुश्फिकुर कोलंबो लौटकर 15 सितंबर शुक्रवार को भारत के साथ होने वाले मुकाबले में मैच खेल सकेंगे, लेकिन बीसीबी की ओर से पैटरनिटी लीव बढ़ा दिए जाने के बाद बांग्लादेश की टीम को करारा झटका लगा है. फिलहाल, जिस दिन कोलंबो में उनकी टीम भारत के साथ मैच खेल रही होगी, उस समय वे अपने परिवार के साथ ढाका में मौजूद रहेंगे.

सुपरफोर मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है बांग्लादेश

बताते चलें कि एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर फोर मैचों के छठे मैच में भारत के साथ बांग्लादेश का मुकाबला होना है. सुपर फोर का छठा मैच 15 सितंबर दिन शुक्रवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के बाद होगा. एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश की टीम सुपर फोर के मैचों में लगातार श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में मैच हारकर एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

Also Read: एशिया कप को अपने नाम करने से एक कदम दूर भारत, 10वीं बार फाइनल में बनाई जगह

सुपर फोर के प्वाइंट टेबल पर एक नजर

अब तक सुपर फोर में अब तक करीब चार मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों के दौरान दो मुकाबले में शानदार जीत दर्जकर चार अंकों के साथ टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है. वहीं, मेजबान श्रीलंका की टीम दो मैचों में एक जीत के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत-श्रीलंका के पड़ोसी देश पाकिस्तान सुपर फोर के अब तक हुए मैचों दो अंक लेकर तीसरे पर पायदान बना हुआ है. चौथे स्थान पर काबिज बांग्लादेश की टीम अब तक सुपर फोर में अपना खाता भी नहीं खोली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें