24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, चैंपियन बनने बाद रोहित शर्मा ने कही यह बात

भारत ने आठवीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को उसके घर में बुरी तरह हराया. भारत की यह श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत है. मोहम्मद सिराज के 6 विकेट के दम पर भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ढेर कर दिया और आसानी से यह मुकाबला जीत लिया.

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को यहां खेले गए एशिया कप फाइनल में कई नए रिकॉर्ड बने. भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर एशिया कप में आठवां खिताब जीता. मोहम्मद सिराज के छह विकेट के दम पर श्रीलंका की टीम केवल 50 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने केवल 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर दिया. सिराज ने एक ओवर में चार विकेट चटकाए.

इस मैच में बने रिकॉर्ड इस प्रकार हैं

  • श्रीलंका का स्कोर पांचवा विकेट गिरने पर 12 रन था जो इस मुकाम पर उसका भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर था. इसी स्कोर पर उसने अपना छठा विकेट गंवाया जो आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश का वनडे में इस मुकाम पर न्यूनतम स्कोर है.

  • मोहम्मद सिराज ने इस मैच में वनडे में 50 विकेट पूरे किए. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 1002 गेंदे की. इस प्रारूप में वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस (847 गेंद) के नाम पर है.

  • श्रीलंका ने 50 रन बनाए जो उसका वनडे में भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है. किसी वनडे फाइनल में भी यह सबसे कम स्कोर है.

  • सिराज ने 21 रन देकर छह विकेट लिए जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

  • यह एशिया कप वनडे के इतिहास में केवल दूसरा मौका है जबकि सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. वर्तमान एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था.

  • सिराज का प्रदर्शन किसी वनडे फाइनल में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह वनडे फाइनल में भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अनिल कुंबले ने 1993 में हीरो कप फाइनल में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे.

  • सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वह आशीष नेहरा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए.

  • भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वनडे फाइनल में दो अवसरों पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. उसने 1998 में शारजाह में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराया था.

  • भारत ने 263 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की जो इस मामले में उसकी सबसे बड़ी जीत है. वनडे फाइनल में यह गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत भी है.

Also Read: Asia Cup 2023: कोलंबो के ग्राउंड्समैन को मिला मेहनत का इनाम, मोहम्मद सिराज ने भी दिए 5000 डॉलर
इस तरह का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रहेगा : रोहित शर्मा

टीम इंडिया की शानदार जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास लंबे समय तक याद रखे जायेंगे. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था. फाइनल में इस तरह खेलना शानदार था. इससे टीम की मानसिकता पता चलती है. इस तरह का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जायेगा.’

तेज गेंदबाज कर रहे हैं काफी मेहनत

रोहित ने कहा, ‘हमारे तेज गेंदबाज काफी समय से मेहनत कर रहे हैं. उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करते देखना सुखद था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि गेंद इतनी घूमेगी.’ उन्होंने कहा, ‘हालात के अलावा यह खिलाड़ियों के हुनर की भी बात है. यह काफी दुर्लभ है. सिराज के जैसा प्रदर्शन बार बार देखने को नहीं मिलता. सभी खिलाड़ियों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.’

अब ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा भारत

विश्व कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला और दो अभ्यास मैच खेलने हैं. रोहित ने कहा कि टीम सही दिशा में जा रही है. उन्होंने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लग रहा है कि टीम इस तरह के आत्मविश्वास के साथ सही दिशा में जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट गिरने के बाद हार्दिक और ईशान ने हमें बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद दूसरे मैच में विराट और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की.’

Also Read: मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में किया कमाल, चामिंडा वास के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल

रोहित शर्मा ने कहा, ‘गिल भी बेहतरीन फॉर्म में है. उसे बल्लेबाजी करना पसंद है. अलग अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ियों ने टीम को संकट से निकाला.’ मोहम्मद सिराज ने सबसे कम गेंद पर पांच विकेट लेने के पूर्व श्रीलंकाई स्टार चमिंडा वास के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए.

आज मेरे नसीब में छह विकेट लेना लिखा था : सिराज

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 21 रन देकर छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने अपने इस स्वप्निल प्रदर्शन का श्रेय भाग्य को भी दिया. श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने कहा, ‘जितना नसीब में होता है वही मिलता है. आज मेरा नसीब था.’ उन्होंने विशेषकर श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के संदर्भ में यह बात कही जब उन्होंने शुरू में चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन वह पांचवा विकेट नहीं ले पाए थे. श्रीलंका की टीम तब 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 73 रन पर आउट हो गई थी.

स्विंग से मिली सफलता

सिराज ने कहा, ‘पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था. मैंने शुरू में ही चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन पांचवा विकेट नहीं ले पाया था.’ उन्होंने कहा, ‘आज मैंने कुछ खास प्रयास नहीं किए. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान देता हूं लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत अधिक स्विंग नहीं मिली.’ सिराज ने कहा, ‘लेकिन आज गेंद स्विंग कर रही थी और मैंने आउटस्विंगर से अधिक विकेट लिए. इस विकेट पर मुझे इतनी स्विंग मिल रही थी कि मैंने बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर जाने और उन्हें ड्राइव करने के लिए उकसाया. मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें