टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो चुका है. वहीं सुपर-12 दौर के मैचों का आगाज 23 अक्टूबर होगा.
भारत में T20 World Cup | फोटो - ट्वीटर
वहीं बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका की टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में डबल जर्सी फार्मूले के साथ उतरने जा रही हैं.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका की टीमें इस बार वर्ल्ड कप में अलग-अलग मैचों में अल-अलग जर्सी पहने नजर आएंगी.
| फोटो - ट्वीटर
ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप में जिस डिजायन की जर्सी का उपयोग करेगी उसमें एक रेट्रो जर्सी होगी वहीं दूसरी पिछले साल वीमेन टीम ने जो जर्सी पहन टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था वह होगी.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं द. अफ्रीकी टीम भी दो तरह की जर्सी का इस्तेमाल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान करेगी। एक जर्सी पीले रंग की है जिसपर हरी पट्टियां हैं.
| फोटो - ट्वीटर
सरी जर्सी हरे रंग की है जिसका कॉलर नीला और नीचे की ओर नीला, नारंगी और पीले रंग के त्रिकोण बने हैं.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान सके बीच होने वाले मुकाबले का ब्रेसब्री से इंतजार है. बता दें कि 24 अक्टूबर को भारत का हाई वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान से होगा.
| फोटो - ट्वीटर