23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Awards 2021 : आईसीसी पुरस्कार में एक भी भारतीय नहीं, बाबर और हीली चुने गये सर्वर्श्रेष्ठ क्रिकेटर

Babar Azam, Alyssa Healy, ICC Players of the Month for April 2021, ICC Awards पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली अप्रैल महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये. प्रशंसकों और आईसीसी वोटिंग अकादमी ने दोनों क्रिकेटरों को अप्रैल महीने का विजेता चुना. आईसीसी महीने भर में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को इस पुरस्कार के लिए चुनता है. आईसीसी पुरस्कार में एक भी भारतीय खिलाड़ियों का नाम नहीं है.

  • बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया की हीली चुनी गयीं अप्रैल महीने की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

  • आईसीसी पुरस्कार में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं

  • रमीज राजा ने बाबर की तारीफ की और पुरस्कार का हकदार बताया

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली अप्रैल महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये. प्रशंसकों और आईसीसी वोटिंग अकादमी ने दोनों क्रिकेटरों को अप्रैल महीने का विजेता चुना. आईसीसी महीने भर में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को इस पुरस्कार के लिए चुनता है. आईसीसी पुरस्कार में एक भी भारतीय खिलाड़ियों का नाम नहीं है.

बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अफ्रीका के खिलाफ बाबर ने तीसरे वनडे में 82 गेंदों में 94 रन की पारी खेली थी और पाकिस्तान को जीत दिलाया था. उस मैच में बाबर ने 13 रेटिंग अंक हासिल किये थे. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बाबर ने केवल 59 गेंदों में 122 रन बनाये थे.

Also Read: Corona Vaccine : इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लगवायी कोरोना वैक्सीन, लोगों से की खास अपील

जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की हीली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन वनडे मैचों में 51.66 की औसत और 98.72 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाये.

आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य रमीज राजा ने बाबर की तारीफ करते हुए कहा, वनडे में बल्लेबाज दो तरह से खेलते हैं. पहला तरीका का ताकत और दमखम के साथ गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाना और दूसरा तरीका है बाबर आजम की तरह बल्लेबाजी जिसमें सहजता से शानदार कलात्मक शॉट लगाये जाते है. वह इस पुरस्कार के हकदार थे.

Also Read: IPL 2021 : सकारिया के बाद अब इस क्रिकेटर के पिता का कोरोना से निधन, मुंबई इंडियंस ने दी श्रद्धांजलि

वहीं आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य इयान बिशप ने कहा, हीली अप्रैल महीने के लिए आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने की हकदार है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें