आईसीसी की ताजा रैंकिंग पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच डाला है. बाबर आजम तीन फॉर्मेट में टॉप 3 में कब्जा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को भी आईसीसी रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है.
वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज, टेस्ट में नंबर 3
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी और कप्तान बाबर आजम ताजा रैंकिंग में वनडे और टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं. वनडे में बाबर 892 रेटिंग अंक लेकर टॉप पर बने हुए हैं. जबकि टी20 818 रेटिंग अंके के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं. वहीं टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम टॉप 3 में शामिल हो गये हैं. टेस्ट में बाबर आजम को एक स्थान का लाभ हुआ और 874 रेटिंग अंक लेकर टॉप तीन में शामिल हो गये.
Also Read: विराट कोहली ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के समर्थन पर दिया शानदार जवाब, कहा- चमकते रहो
आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम ने विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में पछाड़ा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट में विराट कोहली 12वें नंबर पर पहुंच गये हैं. जबकि वनडे में कोहली एक स्थान के नुकसान के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गये हैं. वहीं टी20 रैंकिंग में विराट कोहली 25वें नंबर पर पहुंच गये हैं.
विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन जारी
विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से बाहर अबतक नहीं निकल पाये हैं. इंग्लैंड दौरे में उनका बल्ला खामोश रहा. पांचवें और आखिरी टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 31 रन बनाये. जबकि दो वनडे मैचों में 33 और दो टी20 मैचों में केवल 12 रन बनाये. कोहली के बल्ले से 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं निकला है. इस दौरान उनसे टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी छीन गयी. अब तो प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग तक होने लगी है.