विराट कोहली के बाद बाबर आजम (Babar Azam Lifestyle) ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी चर्चा वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक होती है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने बल्ले से तूफान मचाने वाले बाबर आजम इस समय लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली को टक्कर दे रहे हैं. विराट कोहली के कई रिकॉर्ड तोड़ चुके बाबर आजम केवल अपने शानदार खेल के लिए नहीं जाने जाते, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सुर्खियों में रहते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट भले की आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी है, जब से वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम हुए हैं. लेकिन कमाई के मामले में बाबर आजम आगे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह बाबर आजम भी महंगी कार और बाइक के शौकीन हैं.
बाबर के गराज में एक से बढ़कर महंगे कार और बाइक का कलेक्शन है. पीसीबी चीफ रमीज राजा के साथ एक कार्यक्रम में बाबर आजम ने बताया था कि उनकी सबसे पसंदीद कार ऑडी है. राजा ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास ऑडी कार है. इसके जवाब में बाबर ने बताया था कि उनके पास सफेद ऑडी सेडान है. ऑडी के साथ बाबर ने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बाबर आजम की बाइक कलेक्शन में BMW RR 310 और Yamaha R1 शामिल है. BMW RR 310 की बात करें, तो इस बाइक की कीमत करीब 2 लाख से 4 लाख के बीच है. जिसमें 313 cc की इंजन लगी है.
गौरतलब है कि बाबर आजम की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान की टीम ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप में पहली बार हराया, तो न्यूजीलैंड को हराकर अपनी बेइज्जती का भी बदला ले लिया. क्योंकि वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान पहुंच कर सुरक्षा कारण से न्यूजीलैंड की टीम सीरीज छोड़कर वापस लौट गयी थी. उस घटना के बाद पाकिस्तान की काफी बेइज्जती हुई थी.