रांची: बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-6 के पांचवें दिन पहला मुकाबला खालसा सुपर किंग्स और हैकर बॉयज के बीच हुआ. दयालबाग में खेले जा रहे टूर्नामेंट में खालसा सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल तलेजा की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत सात ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए और हैकर बॉयज की टीम को 40 रनों पर ऑल आउट कर 17 रनों से जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. राहुल तलेजा मैन ऑफ द मैच बने.
बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-6 के पांचवें दिन दूसरे मैच में कृष्णा फाइटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए. किंग्स आर्मी की टीम ने 4.1 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर आसान जीत दर्ज की. चिन्मय किंगर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. तीसरे मैच में जेएमडी लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी खालसा बॉयज की टीम निर्धारित सात ओवरों में छह विकेट खोकर 25 रन ही बना सकी और 20 रनों से मैच गंवा दिया. इस जीत के साथ जेएमडी लायंस ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. जेएमडी लायंस के गीत तलेजा मैन ऑफ द बने.
अंतिम मैच रांची थंडर्स और बिग शॉट्स के बीच खेला गया. रांची थंडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए. बिग शॉट्स की टीम ने 6.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रांची थंडर्स के सचित मुंजाल को उनकी 15 गेंदों में 22 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों के फाइनल मैच 21 मई को रात 8 बजे से खेले जाएंगे.