बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद (Khaled Ahmed) पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी (international cricket council) की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
खालिद अहमद पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 के उल्लंघन का आरोप
खालिद अहमद को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. इस अनुच्छेद में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गेंद को किसी खिलाड़ी, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के सदस्य , अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति पर या उसके पास अनुचित तरीके से फेंकने का जिक्र है. यह ‘लेवल एक’ का उल्लंघन है, जिसका मतलब है कि अहमद के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जुड़ जाएगा. डिमेरिट अंक के सक्रिय रहने की चौबीस महीने अवधि में यह उसका पहला अपराध है.
Also Read: ICC Player Of The Month: बाबर आजम का एक और धमाका, आईसीसी ने चुना बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ
Absolutely unnecessary, embarrassing, and disgraceful. Surely this warrants a fine + demerit points for Khaled Ahmed. Awful attempt to show aggression.
Maybe it's just me, but there seems to be an attitude issue that needs to be fixed when it comes to Bangladesh cricket. #SAvBAN pic.twitter.com/ElgW75oktT
— Abhai (@Abhai_BTTG) April 10, 2022
क्या है पूरा मामला
आईसीसी के बयान के मुताबिक, यह घटना मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 95वें ओवर में घटी जब काइल वेरेने ने गेंद को वापस अहमद की तरफ मारा. उन्होंन बताया, गेंदबाज ने इसके बाद गेंद को अनुचित और खतरनाक तरीके से वेरेने की ओर फेंक दिया, जो उनके दाहिने दस्ताने पर लगा.
मैदानी अंपायर ने लगाया खालिद अहमद पर आरोप
अहमद पर यह आरोप मैदानी अंपायर मराइस इरास्मस और अल्लाहुद्दीन पालेकर, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर बोंगानी जेले ने आरोप लगाए. अहमद ने अपराध और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया. बांग्लादेश दूसरे और अंतिम टेस्ट की दूसरी परी में 80 रन पर आउट होने के बाद मैच 332 रनों से हार गया। टीम ने यह शृंखला 0-2 से गंवा दी.