Bangladesh vs Pakistan 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका (में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने मेजबान टीम पर शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. बांग्लादेश की टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान के 300 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश के 76 रन पर 7 झटका लगा चुका है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिली जिसकी झलक इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखी थी.
KING FOR A REASON 👑❤️ #BANvPAK #BabarAzam pic.twitter.com/snY4FU6cP8
— Aimen (@AimenTweets8) December 7, 2021
बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाक की तरफ से 26वां ओवर दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला रहा. दरअसल , 26वां ओवर कोई गेंदबाज करने नहीं आया था बल्कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) खुद गेंदबाजी करने आए. बता दें कि पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच में बाबर आजम ने गेंदबाजी की. वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल (Babar Azam Bowling Video Viral) हो रहा है.
Babar azam bowled first time in international cricket. Look like sehwag. Agree? https://t.co/51xGkD3EDh
— Nikhil Sharma (@nikss26) December 7, 2021
Also Read: IND vs SA: आज टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव! दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हो सकते हैं ये तीन फैसले
फैन्स आजम की गेंदबाजी एक्शन को देखकर सहवाग से उनकी तुलना कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि सहवाग की तरह की बाबर का भी गेंदबाजी एक्शन हैं. मैच में बाबर ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की है. वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 35 रन पर छह विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी. दूसरे टेस्ट का तीन दिन बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया. इस दौरान महज 63.2 ओवर का खेल संभव हो सका. पाकिस्तान ने चौथे दिन के दूसरे सत्र में चार विकेट पर 300 बनाकर पारी घोषित कर दी. उस समय लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ होगा, लेकिन साजिद के छह विकेट के कारण बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है.