15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

India Vs Bangladesh ODIs and T20Is Team: बांग्लादेश के ख‍िलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस 18 सदस्यीय भारतीय टीम स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है. वहीं टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और उपकप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में होगी.

BCCI Announced India Women Team For Bangladesh Tour: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश और भारत के बीच 9 जुलाई से टी20 सीरीज और 16 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा. 18 सदस्यीय इस टीम स्क्वॉड में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को शामिल नहीं किया गया है, जिससे कई फैंस हैरान हैं.

ऋचा और रेणुका को नहीं मिली जगह

बीसीसीआई ने 9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की. इस टीम से कई युवा खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है, जिसमें ऋचा घोष, रेनुका सिंह ठाकुर और राधा यादव का नाम सबसे ऊपर गिना जा रहा है. इनके अलावा युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी नजरअंदाज किया गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को बाहर करने की भी जानकारी नहीं दी है. पिछले कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी उम्दा रहे हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.


भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय टीम ने अपनी टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. साथ ही वनडे टीम में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. टीम इंडिया के कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर होंगी तो उपकप्तान स्मृति मंधाना को दी गई है. उमा छेत्री को दोनों सीरीज के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. प्रिया पुनिया की टीम इंडिया में वापसी हुई है, तो स्नेह राणा को केवल वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मीनू मनी को नए चेहरों के रूप में टीम में जगह मिली है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा

Also Read: World cup 2023: ‘भारत पाकिस्तान महामुकाबले से बेहतर तो..’ सौरव गांगुली ने हाईवोल्टेज मुकाबले पर दिया बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें