बीसीसीआई ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. सबसे बड़े आश्चर्यों में से एक धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को टीम में जगह नहीं मिली है. जेमिमा ऑस्ट्रेलिया में भारत के आखिरी सीमित ओवरों के असाइनमेंट तक टीम का अभिन्न अंग थी. टीम का नेतृत्व एक बार फिर मिताली राज को सौंपा गया है.
मिताली राज 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगी. वहीं, हरमनप्रीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है. शिखा पांडे को भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. 2021 में हर प्रारूप में अपने हरफनमौला कौशल से प्रभावित करने वाली स्नेह राणा ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. टीम इंडिया 6 मार्च, 2022 को बे ओवल, तोरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मैच खेलेगी.
Also Read: Mithali Raj B’day: क्रिकेट नहीं था मिताली राज के ‘बचपन का प्यार’, खिलाड़ी ने इस वजह से अबतक नहीं की शादी
इससे पहले टीम 11 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भी भाग लेगी. महिला विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल की शुरुआत के बाद ग्रुप स्टेज में भारत-न्यूजीलैंड (10 मार्च), वेस्टइंडीज (12 मार्च), इंग्लैंड (16 मार्च), ऑस्ट्रेलिया (19 मार्च), बांग्लादेश (22 मार्च) और दक्षिण के खिलाफ (27 मार्च) को खेलेगी.
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट-कीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : सब्भिनेनी मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर.
Also Read: मिताली राज के फैन ने की भूख हड़ताल तो भारतीय कप्तान को पूरी करनी पड़ी उसकी अनोखी डिमांड
बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ फरवरी को खेले जाने वाले एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस. मेघना, सिमरन दिल बहादुर को जगह दी है.