21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 के बाद होने वाले दक्षिण अफ्रीका टी-20 इंटरनेशनल के लिए बीसीसीआई ने की स्थानों की घोषणा

आईपीएल 2022 की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करने वाली है. दक्षिण अफ्रीका को यहां 5 टी-20 इंटरनेशनल खेलना है. इसके लिए बीसीसीआई ने वेन्यू का ऐलान कर दिया है. यह मुकाबला 9 जून से शुरू होगा. 19 जून को आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेला जायेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्थानों की घोषणा की, जो इस साल जून में खेली जाने वाली है. इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद खेली जाने वाली सीरीज कटक, विशाखापत्तनम, दिल्ली, राजकोट और चेन्नई में आयोजित की जायेगी. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी है.

19 जून से शुरू होगा मुकाबला

बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सीरीज 9 जून से शुरू होने वाली है और पांचवां और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल उसी महीने की 19 तारीख को खेला जायेगा. यह सीरीज दोनों इकाइयों के लिए तैयारी का अच्छा मैदान होगा, जो इस साल अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में भी खेलेंगे.

Also Read: विराट कोहली के 100वें टेस्ट से नये दौर में प्रवेश करेगी रोहित शर्मा की ‘टीम इंडिया’
आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर है टीम इंडिया

इस बीच वेस्टइंडीज और फिर श्रीलंका के खिलाफ लगातार क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस समय आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर एक टीम है. मेन इन ब्लू के बाद क्रमशः इंग्लैंड और पाकिस्तान का स्थान है.

अभय कुरुविला क्रिकेट संचालन के अब नये जीएम

पूर्व तेज गेंदबाज अभय कुरुविला, जिन्हें पिछले साल वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ता नियुक्त किया गया था, ने अपना पद छोड़ दिया है और अब वह नये महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) हैं. वे इस पद पर धीरज मल्होत्रा की जगह लेंगे. मल्होत्रा ​​ने कुछ महीने पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए इस पद से इस्तीफा दे दिया था.

Also Read: ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन का जलवा बरकरार, रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 में बरकरार
कुरुविला के पूरा किया पांच साल का कार्यकाल

कुरुविला ने पश्चिम क्षेत्र चयनकर्ता के पद का दावा करने के लिए अजीत अगरकर को पछाड़ दिया था. अब उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा क्योंकि संविधान में कहा गया है कि कोई भी राष्ट्रीय चयनकर्ता (जूनियर या सीनियर) कुल मिलाकर पांच साल से अधिक समय तक पद पर नहीं रह सकता है. कुरुविला की नियुक्ति करते समय, यह ध्यान में नहीं रखा गया था कि उन्होंने जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में चार साल पूरे कर लिए थे, इसलिए उनके पास केवल एक वर्ष था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें