T20 World Cup: भारत में कोरोना वायरस ने तबाही मचायी हुई हैं, इस महामारी से खेल जगत भी नहीं बच पाया है. पहले कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा वहीं अब भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 जून को होने वाली ICC की बैठक को ध्यान में रखते हुए 29 मई को वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाली विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई है.
BCCI द्वारा वुलाई गयी यह बैठक टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर होने वाली है. न्यूज एजेन्सी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि BCCI का बैठक बुलाने का विचार अक्टूबर-नवंबर में टी 20 विश्व कप की मेजबानी के साथ आगे के रास्ते पर चर्चा करना है. एएनआई ने सूत्रों यह जानकारी दी है कि आईसीसी की 1 जून को बैठक होगी और उससे पहले 29 मई को हमारी अपनी बैठक होगी जिसमें कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करने के लिए और टी 20 विश्व कप पर नजर रखने के लिए सभी उपायों चर्चा किए जाने की संभावना है.
बता दें कि टी 20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाना है. बीसीसीआई ने इस आयोजन के लिए नौ स्थानों – अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, धर्मशाला और लखनऊ को चुना है. पिछली एपेक्स काउंसिल की बैठक में, राज्य संघों को कहा गया था कि वे इस आयोजन की तैयारी कोरोनावायरस महामारी पर नजर रखते हुए करें. बता दें कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए ICC ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है, पर ऐसी चर्चाएं तेज हैं कि भारत से टी 20 विश्व कप की मेजबानी छीनकर UAE को दी जा सकती है. फिलाहाल 1 जून को होने वाले बैठक में इसका फैसला होगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या SGM में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी, सूत्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के साथ-साथ महिला क्रिकेट पर भी चर्चा की जाएगी. टी20 विश्व कप और शोपीस इवेंट की मेजबानी के लिए होने वाली चर्चाओं के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर और साथ ही महिला क्रिकेट पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.