11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के लिए मांगा आवेदन, 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय सीनियर पुरुष टीम के लिए चयनकर्ता के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 जून है. केवल एक पद के लिए आवेदन मांगे गये हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष चयन समिति के एक सदस्य के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसका नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है और क्रिकेट गवर्निंग बॉडी द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी शेयर किया गया है. इस एक पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून होगी और उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा.

ये हैं शर्तें

बीसीसीआई ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए कुछ योग्यताओं को चिन्हित किया है. उम्मीदवार के पास कम से सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 एकदिवसीय मैच और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार को कम से कम पांच साल पहले खेल से संन्याय लिया होना चाहिए. इसके साथ ही बीसीसीआई ने कुछ और शर्तें भी रखी हैं.

Also Read: रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, बीसीसीआई ने बढ़ायी घरेलू सीरीज के लिए प्राइज मनी
किसी एसोसिएशन का नहीं होना चाहिए सदस्य

बीसीसीआई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार कुल अगर वर्षों तक किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि एसोसिएशन के ज्ञापन और नियमों और विनियमों में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, तो पुरुष चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा. पात्रता के अलावा बीसीसीआई ने चयनकर्ता के जिम्मेदारियों का भी उल्लेख किया है.

ये हैं जिम्मेदारियां

बीसीसीआई ने जिम्मेदारियों का उल्लेख करते हुए कहा है कि उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सर्वोत्तम संभव टीम का चयन करें. सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनाएं और तैयार करे. जब भी आवश्यकता हो टीम बैठकों में भाग ले. घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने के लिए यात्रा करें.

मीडिया को भी करना पड़ सकता है संबोधित

इसके अलावा तिमाही आधार पर बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को संबंधित टीम के प्रदर्शन की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करना और प्रदान करना भी चयनकर्ता की जिम्मेदारी होगी. बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिये जाने पर टीम चयन पर मीडिया को संबोधित करना भी चयनकर्ता का काम हो सकता है. साथ ही प्रत्येक प्रारूप में टीम के लिए कप्तान नियुक्त करना और बीसीसीआई के नियमों और विनियमों का पालन करना भी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें