टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार उनपर बोर्ड के संविधान के खिलाफ जाने का आरोप लगा है.
क्या है पूरा मामला
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर आरोप लगा है कि वह सेलेक्शन कमेटी की बैठक में हिस्सा लिये थे. जबकि बोर्ड अध्यक्ष चयन समीति की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकता.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने खबर को गलत बताया
इनसाइट स्पोर्ट्स के अनुसार बोर्ड के अधिकारी ने सौरव गांगुली के चयन समीति की बैठक में हिस्सा लेने वाली खबर गलत है. जबकि एक अन्य अधिकारी ने खबर को सही बताया और कहा, आजकर बोर्ड में ऐसा ही चल रहा है. उन्होंने कहा, सौरव गांगुली का बैठक में हिस्सा लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. खबर है कि बोर्ड के संविधान के अनुसार चयन समीति की बैठक में बीसीसीआई के सचिव हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि चयन की पूरी जिम्मेदारी चयन समीति में शामिल सदस्यों की ही होती है.
Also Read: Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की हो सकती है बीसीसीआई से छुट्टी, इसी साल अक्टूबर में होगा फैसला
विराट कोहली मामले में भी सौरव गांगुली पर लगा गंभीर आरोप
विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाये जाने के बाद भी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर बड़े गंभीर आरोप लगे. विराट कोहली को कप्तानी से हटाये जाने के बाद गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने कोहली से कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. फिर गांगुली के बयान को दक्षिण अफ्रीका दौर पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने खारिज कर दिया. जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली को फैन्स जमकर ट्रोल किये थे.
टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को वनडे से हटाया गया
गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले ही भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था. इस विवाद के बाद विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरा के बीच में ही टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.