Asia Cup 2023, Pakistan: एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. वहीं इसी जंग के बीच अब बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एशिया कप 2023 का आयोजन अब पाकिस्तान में नहीं किया जाएगा. माना रहा है कि अब इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया जा सकता है. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद यह तकरीबन तय माना जा रहा है कि इसका आयोजन अब पाकिस्तान में नहीं होगा.
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी जारी है. वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव और एशिया क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ जय शाह ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाक टीम भी वर्ल्ड 2023 के दौरान भारत नहीं जाएगा. हालांकि भारत और पाक के बीच इस बात को लेकर तकरार बरकरार है.
बुधवार को आईसीसी के मीटिंग में एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर चर्चा की गई. आईसीसी के इस मीटिंग में पाकिस्तान ने अपनी ओर से बात कहते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप 2023 के अपने मुकाबले भारत के जगह बांग्लादेश में खेलेगी. हालांकि आईसीसी ने पाक टीम के इन कयासों को ठुकरा दिया की पाक टीम के मुकाबले बांग्लादेश में होंगे. पीटीआई के अनुसार इस मुद्दे पर मीटिंग में चर्चा नहीं हुई है. वहीं, आईसीसी इस बात की नहीं सोच रही है कि पाकिस्तान टीम के मुकाबले बांग्लादेश में खेले जाएंगे. हालांकि अगर एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ तो यह पाक के लिए बड़ा झटका होगा.