नयी दिल्ली : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. 17 अक्टूबर से मुकाबला शुरू हो जायेगा. इससे ठीक पहले आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टर्लिंग ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
रविवार को यूएई के साथ मुकाबले में उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. स्टर्लिंग ने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 288 चौके लगाए हैं. यह पॉल का 89वां मैच था. इसमें उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 35 गेंद पर 40 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने आज चार चौके लगाए, इसके साथ ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Also Read: ICC T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत, जर्सी से हटाया भारत का नाम
टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 90 मैचों में 285 चौके लगाए हैं. स्टर्लिंग के आज के मैच में लगाये गये चार चौकों ने उन्हें विराट कोहली से आगे कर दिया है. हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में रन के मामले में पॉल विराट कोहली से पीछे हैं. विराट ने अब तक 90 मैचों में 285 चौके और 90 छक्के की मदद से 3159 रन बनाए हैं.
पॉल स्टर्लिंग की बात करें तो उन्होंने 89 मैच में 288 चौके और 87 छक्के की मदद से 2495 रन बना लिए हैं. इस सूची में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं. गप्टिल ने 102 मैचों में 2939 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 256 चौके और 147 छक्के लगाए हैं.
Also Read: ICC T20 World Cup: रोमांचक होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, कौन जीतेगा? जानें अफरीदी का जवाब
चौथे नंबर पर भारत के ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 11 मैचों में 252 चौके और 133 छक्के लगाए हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड का पहला मुकाबला नीदरलैंड के साथ 18 अक्टूबर को है. यह मैच संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के शेख जैयद स्टेडियम में खेला जायेगा.